छत्तीसगढ़धमतरी

धमतरी में प्राइवेट एंबुलेंस सेवाओं पर सख्ती, नियमों के पालन को लेकर पुलिस-परिवहन विभाग की संयुक्त बैठक

धमतरी में प्राइवेट एंबुलेंस सेवाओं पर सख्ती, नियमों के पालन को लेकर पुलिस-परिवहन विभाग की संयुक्त बैठक

धमतरी। जिले में संचालित प्राइवेट एंबुलेंस सेवाओं को सुरक्षित, नियमसम्मत और निर्धारित मानकों के अनुरूप संचालित करने के उद्देश्य से धमतरी पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त बैठक आयोजित की गई। यह बैठक पुलिस अधीक्षक धमतरी के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें जिले के सभी प्राइवेट एंबुलेंस संचालक एवं संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार पांडेय ने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी एंबुलेंस का संचालन तब तक नहीं किया जाएगा, जब तक वाहन की फिटनेस, वैध पंजीयन, बीमा, परमिट, चालक की योग्यता तथा एंबुलेंस के लिए निर्धारित आवश्यक उपकरण और मानक पूर्ण न हों। उन्होंने कहा कि एंबुलेंस एक अत्यंत महत्वपूर्ण आपातकालीन सेवा है, जिसका सीधा संबंध मरीज के जीवन और सुरक्षा से जुड़ा होता है। ऐसे में किसी भी प्रकार की लापरवाही, तकनीकी कमी या नियमों की अनदेखी को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने सभी एंबुलेंस संचालकों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित संचालकों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि एंबुलेंस चालक द्वारा शराब या किसी भी प्रकार के नशे की हालत में वाहन चलाना पूरी तरह प्रतिबंधित है। यदि कोई चालक नशे की अवस्था में एंबुलेंस चलाते हुए पाया गया, तो उसके खिलाफ मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी और संबंधित एंबुलेंस संचालक की भी जवाबदेही तय की जाएगी।

बैठक में परिवहन विभाग के अधिकारियों ने एंबुलेंस के पंजीयन, फिटनेस प्रमाण-पत्र, निर्धारित मानक उपकरण, आपातकालीन सायरन, प्रकाश व्यवस्था तथा अन्य आवश्यक शर्तों की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही समय-समय पर वाहनों की जांच कराए जाने और सभी दस्तावेज अद्यतन रखने की समझाइश भी दी गई।

धमतरी पुलिस और परिवहन विभाग ने संयुक्त रूप से यह संदेश दिया कि आम नागरिकों और मरीजों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए जिले में संचालित सभी एंबुलेंस सेवाओं पर नियमित निगरानी रखी जाएगी और नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाएगा।

इस बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार पांडेय, उप पुलिस अधीक्षक सुश्री मोनिका मरावी, आरटीओ निरीक्षक कुंजाम एवं उनकी टीम, यातायात प्रभारी उप निरीक्षक के. आर. साहू सहित जिले के प्राइवेट एंबुलेंस संचालक एवं चालक मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button