
रायपुर । रायपुर की मल्टीलेवल पार्किंग में लंबे समय से चल रही मुफ्त पार्किंग व्यवस्था अब खत्म कर दी गई है। नगर निगम ने सख्त फैसला लेते हुए यहां पार्किंग शुल्क वसूलने के आदेश जारी कर दिए हैं।
नगर निगम के विभागीय आदेश के मुताबिक, अब मल्टीलेवल पार्किंग में वाहन खड़ा करने पर निर्धारित शुल्क देना होगा। हालांकि, BPO सेंटर में कार्यरत स्टाफ और वहां प्रशिक्षण ले रहे युवाओं को पार्किंग की सुविधा पूरी तरह नि:शुल्क मिलेगी।
चार अन्य प्रमुख स्थानों पर भी लगेगा शुल्क
नगर निगम ने केवल मल्टीलेवल पार्किंग ही नहीं, बल्कि शहर के चार अन्य प्रमुख स्थानों पर भी पार्किंग शुल्क वसूलने का निर्णय लिया है। इसके लिए संबंधित विभागों को स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए गए हैं और शुल्क वसूली विभागीय स्तर पर की जाएगी।
पार्किंग से हो रहा था राजस्व नुकसान
गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से सैकड़ों वाहन बिना शुल्क के पार्क किए जा रहे थे, जिससे नगर निगम को भारी राजस्व नुकसान उठाना पड़ रहा था।
26 करोड़ की लागत से बनी हाईटेक पार्किंग
कलेक्टोरेट परिसर के पास रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा 26 करोड़ रुपए की लागत से हाईटेक मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण किया गया है। अब यहां निःशुल्क पार्किंग व्यवस्था पूरी तरह समाप्त कर दी गई है। केवल BPO स्टाफ और प्रशिक्षार्थियों को ही छूट दी गई है।
पार्किंग शुल्क वसूली के लिए कर्मचारियों की तैनाती
अपर आयुक्त के आदेश पर मल्टीलेवल पार्किंग में शुल्क वसूली के लिए नगर निगम कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगा दी गई है।



