
चपरीद मे नव-निर्मित भव्य मंदिरों में होगा प्राण प्रतिष्ठा एवं श्रीमद् देवी भागवत महापुराण कथा
आरंग : ग्राम चपरीद में समस्त ग्रामवासियों के तत्वावधान में ग्राम देवी शीतला माता, महामाया माता एवं श्री हनुमान जी के पुराने मंदिरों के स्थान पर भव्य मंदिरों का निर्माण कर विधिवत प्राण प्रतिष्ठा पूजन का आयोजन चैत्र नवरात्र के पहले किया जाएगा।
इस पावन अवसर को और अधिक दिव्य एवं भव्य बनाने हेतु श्रीमद् देवी भागवत महापुराण कथा का आयोजन दिनांक 8 मार्च 2026 से 16 मार्च 2026 तक किया जाएगा। इसी कथा के साथ-साथ देव प्राण प्रतिष्ठा पूजन भी संपन्न होगा। जिसमे 12 मार्च को माता स्थापना होगा। कथा वाचन के लिए प्रसिद्ध कथा वाचक पं. श्री रुपेश महाराज जी (प्रदेश प्रवक्ता संत महासभा छत्तीसगढ़) माना रायपुर को श्रीफल भेंट कर सादर आमंत्रित किया गया है।
कार्यक्रम के अंतर्गत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश यात्रा, देवी-देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा, श्रीमद् देवी भागवत कथा श्रवण, हवन-पूजन एवं महाप्रसाद का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन ग्राम एवं क्षेत्र में धर्म, आस्था, सांस्कृतिक परंपराओं एवं आध्यात्मिक चेतना को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। समस्त ग्रामवासी इस आयोजन को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए अभी से तैयारी मे जुट गये हैं।



