छत्तीसगढ़तिल्दा

डाॅयल 112 को झूठी सूचना देने वाला जेल में निरूद्ध

डाॅयल 112 को झूठी सूचना देने वाला जेल में निरूद्ध

  • तिल्दा पुलिस/डायल 112 को गंभीर संज्ञेय अपराध घटित होने की सूचना की जाॅच पर झूठा पाये जाने पर की गई कार्यवाही
  • आरोपी के द्वारा देर रात्रि पुलिस को दिया गया था गंभीर अपराध घटित होने की सूचना

तिल्दा नेवरा : भरत धु्रव निवासी तिल्दा द्वारा रात्रि करीब 01ः00 बजे डायल 112 कंट्रोल रूम को सूचना दिया गया कि थाना तिल्दा रेल्वे स्टेशन के पास मौली मंदिर के पास काॅलर के द्वारा गंभीर संज्ञेय अपराध घटित होने की सूचना पर डाॅयल 112 तथा थाना तिल्दा नेवरा प्रभारी निरीक्षक रमाकान्त तिवारी व अन्य थाना स्टाफ तत्काल दल बल के साथ मौके पर पहुॅचकर सूचना की तस्दीक करने पर अनावेदक/काॅलर के दिये सूचना की तस्दीकी मौके पर करने पर सूचना पूर्ण रूप से गलत व झूठी पायी गई। अनावेदक के द्वारा दिये सूचना की जाॅच कार्यवाही के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने तथा संज्ञेय अपराध की रोकथाम हेतु धारा 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार कर एसडीएम न्यायालय तिल्दा नेवरा में पेश किया जिस पर अनुविभागीय दंडाधिकारी महोदय के द्वारा असमाजिक तत्व का जेल वारंट जारी किया गया जो केन्द्रीय जेल रायपुर में निरूद्ध है।

नाम पता अनावेदक – 

भरत धु्रव, पिता सुखराम धुु्रव, उम्र 42 साल, निवासी वार्ड क्र0 19, तिल्दा थाना तिल्दा नेवरा ,जिला रायपुर,  छ0ग0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button