सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में बंपर भर्ती शुरू, 1 लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी, जानिए क्या है पात्रता और कौन कर सकता है अप्लाई?

नई दिल्ली : बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए जबरदस्त मौका आया है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने ऑफिसर कैडर के तहत कुल 350 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। यह भर्ती फॉरेन एक्सचेंज ऑफिसर (स्केल-III) और मार्केटिंग ऑफिसर (स्केल-I) के पदों के लिए है। आकर्षक सैलरी और सरकारी नौकरी युवाओं के लिए बेहद खास बनाती है।
पदों का विवरण और अंतिम तिथि
इस भर्ती अभियान में कुल 350 पद भरे जाएंगे। इनमें 50 पद फॉरेन एक्सचेंज ऑफिसर (स्केल-III) और 300 पद मार्केटिंग ऑफिसर (स्केल-I) के लिए हैं। आवेदन पूरी तरह ऑनलाइन किए जाएंगे और इच्छुक उम्मीदवार 3 फरवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं।
आकर्षक वेतन और भत्ते
चयनित उम्मीदवारों को अच्छी सैलरी दी जाएगी। फॉरेन एक्सचेंज ऑफिसर के लिए वेतन 85,920 से 1,05,280 रुपये प्रति माह है। मार्केटिंग ऑफिसर के लिए यह 48,480 से 85,920 रुपये प्रति माह तय किया गया है। इसके अलावा उम्मीदवारों को डीए, एचआरए, मेडिकल, एलटीसी और अन्य बैंकिंग भत्तों का लाभ भी मिलेगा।
पात्रता और अनुभव
फॉरेन एक्सचेंज ऑफिसर पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन अनिवार्य है और फॉरेन एक्सचेंज संबंधित सर्टिफिकेट या अनुभव जरूरी है। मार्केटिंग ऑफिसर पद के लिए ग्रेजुएशन के साथ MBA या PGDM (मार्केटिंग) की डिग्री अनिवार्य है। यह डिग्री AICTE या मान्यता प्राप्त संस्थान से होनी चाहिए।
आयु सीमा और आवेदन शुल्क
फॉरेन एक्सचेंज ऑफिसर के लिए आयु सीमा 25-35 वर्ष और मार्केटिंग ऑफिसर के लिए 22-30 वर्ष है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। आवेदन शुल्क SC/ST, महिला और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 175 रुपये और अन्य श्रेणियों के लिए 850 रुपये तय किया गया है।
आवेदन की प्रक्रिया
सबसे पहले सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और ‘Careers’ या ‘Recruitment’ सेक्शन खोलें। Officer Recruitment 2026 लिंक पर क्लिक करें और ‘Apply Online’ विकल्प चुनें। आवश्यक जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करें। लॉगिन करके फॉर्म भरें और सबमिट करें। भविष्य के उपयोग के लिए आवेदन का प्रिंटआउट निकाल लें या PDF सेव कर लें।



