भोर में घर लौटा पति, बेडरूम का नज़ारा देख उड़ गए होश… पत्नी प्रेमी संग नग्न हालत में पकड़ी गई…

कुशीनगर : कुशीनगर जिले के विशुनपुरा थाना क्षेत्र से एक ऐसी सनसनीखेज घटना सामने आई है, जिसने पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते पर सवाल खड़े कर दिए हैं। चंडीगढ़ में मजदूरी करने वाला युवक जब अचानक भोर में अपने घर पहुंचा, तो जो नज़ारा उसने देखा, वह उसकी जिंदगी का सबसे बड़ा झटका बन गया। दरवाजा खुलते ही पति के पैरों तले जमीन खिसक गई। कमरे के अंदर उसकी पत्नी एक युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में बिस्तर पर थी। यह देखकर पति सन्न रह गया। जब उसने युवक को पकड़ने की कोशिश की, तो पत्नी खुद ढाल बनकर सामने आ गई और प्रेमी को छूने तक नहीं दिया। इसके बाद घर में चीख-पुकार मच गई।
गांव में हंगामा, बिजली के खंभे से बांधे गए प्रेमी-प्रेमिका
शोर सुनते ही आसपास के लोग जमा हो गए। गुस्साए ग्रामीणों ने दोनों को पकड़कर बिजली के खंभे से बांध दिया। हैरानी की बात यह रही कि जब कुछ देर बाद उन्हें खोला गया, तब भी महिला अपने प्रेमी से चिपकी रही। प्रेमी को अलग से खंभे से बांधा गया, लेकिन महिला किसी भी हाल में उससे अलग होने को तैयार नहीं हुई।
600 किलोमीटर दूर से चला आया प्रेमी
सूचना मिलने पर विशुनपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और प्रेमी-प्रेमिका को हिरासत में लेकर थाने ले गई। पूछताछ में प्रेमी की पहचान सौम्य वीर कश्यप के रूप में हुई, जो करीब 600 किलोमीटर दूर शाहजहांपुर जिले के एक गांव का निवासी है। महिला मंजू देवी दो मासूम बच्चों की मां है—एक तीन साल की बच्ची और दूसरी दो साल की।
सोशल मीडिया से शुरू हुआ था प्रेम प्रसंग
जानकारी के मुताबिक, दोनों के बीच करीब एक साल से सोशल मीडिया के जरिए प्रेम प्रसंग चल रहा था। दो महीने पहले भी प्रेमी घर आया था, जिसे महिला ने पति से “मौसी का बेटा” बताकर दो दिन तक घर में ठहराया था। उस समय पति को शक हुआ था, लेकिन पत्नी के दबाव में वह चुप रह गया और वापस चंडीगढ़ चला गया। महिला के सास-ससुर भी घर में रहते हैं, लेकिन दोनों मंदबुद्धि बताए जा रहे हैं। बुधवार को पति के अचानक लौटने से पूरा राज खुल गया।
मायके वाले भी पहुंचे, फिर भी प्रेमी संग जाने पर अड़ी महिला
पुलिस ने महिला के मायके पक्ष को सूचना दी। मायके वाले थाने पहुंचे, लेकिन वहां भी महिला अपने प्रेमी के साथ ही जाने की जिद पर अड़ी रही। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।



