छत्तीसगढ़रायपुरस्पोर्ट्स

100वें टी-20 मैच में भारत की ऐतिहासिक जीत.. मैदान पर नजर आया कप्तान सूर्या और ईशान का तूफ़ान.. टूटे कई पुराने रिकॉर्ड्स,..

रायपुर : कप्तान सूर्यकुमार यादव (नाबाद 82) और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ इशान किशन (76) की विस्फोटक पारियों की बदौलत भारत ने पांच मैचों की श्रृंखला के दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में शुक्रवार को न्यूजीलैंड को 28 गेंद शेष रहते सात विकेट से हराकर 2-0 की बढ़त बना ली।

कप्तान सूर्या लौटे फॉर्म में

बल्लेबाजी के लिए अनुकूल परिस्थितियों में भारत ने पहले न्यूजीलैंड को छह विकेट पर 208 रन पर रोका और फिर लक्ष्य को महज 15.2 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। 200 से अधिक रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 28 गेंद शेष रहते मिली यह जीत टी20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक की सबसे बड़ी जीत है।  इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम था, जिसने पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ 24 गेंद शेष रहते 205 रन बनाए थे।

टी20 विश्व कप से पहले लय हासिल करते हुए सूर्यकुमार यादव ने 23 पारियों से चले आ रहे अपने अर्धशतक के सूखे को समाप्त किया। उन्होंने 37 गेंदों की नाबाद पारी में नौ चौके और चार छक्के जड़े तथा तीसरे विकेट के लिए इशान किशन के साथ 49 गेंदों में 122 रन और शिवम दुबे (नाबाद 36) के साथ चौथे विकेट के लिए 37 गेंदों में 81 रन की अटूट साझेदारी कर टीम को आसान जीत दिलाई।

ईशान की भी तूफानी पारी

राष्ट्रीय टीम में वापसी को सही साबित करते हुए इशान किशन ने 32 गेंदों की पारी में 11 चौके और चार छक्के लगाए, जबकि शिवम दुबे ने 18 गेंदों में तीन छक्के और एक चौके की मदद से नाबाद 36 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी, जैकब डफी और ईश सोढ़ी को एक-एक विकेट मिला।

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही और छह रन पर दो विकेट गिर गए। हालांकि इशान किशन पर इसका कोई असर नहीं पड़ा और उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी से दबाव कम किया। पावरप्ले में भारत ने 75 रन बना लिए। सूर्यकुमार यादव ने इसके बाद लय पकड़ी और बड़े शॉट्स खेलते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। इशान किशन 10वें ओवर में ईश सोढ़ी की गेंद पर आउट हुए, लेकिन सूर्यकुमार यादव ने जीवनदान का फायदा उठाते हुए अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद शिवम दुबे के साथ उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी और टीम को जीत तक पहुंचा दिया।

आसानी से हासिल किया लक्ष्य

इससे पहले कुलदीप यादव ने मध्य ओवरों में शानदार गेंदबाजी करते हुए दो अहम विकेट झटके, जिससे न्यूजीलैंड की रन गति पर अंकुश लगा। न्यूजीलैंड की ओर से रचिन रवींद्र (44) और कप्तान मिचेल सैंटनर (नाबाद 47) ने उपयोगी पारियां खेलीं। न्यूजीलैंड की शुरुआत तेज रही, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने समय-समय पर विकेट लेकर वापसी की। हर्षित राणा और कुलदीप यादव ने अहम सफलताएं दिलाईं, जबकि अंतिम ओवरों में सैंटनर की आक्रामक बल्लेबाजी से टीम 208 रन तक पहुंच सकी, जो भारत के लिए चुनौतीपूर्ण लक्ष्य साबित नहीं हुआ। बता दें कि, यह भारत के लिए स्वदेश में खेला गया 100वां अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मुकाबला था। घर पर सबसे ज्यादा मैचेज खेलने के मामले में न्यूजीलैंड सबसे आगे है। वेस्टइंडीज दूसरे जबकि भारत 100 मुकाबलों के साथ तीसरे पायदान पर है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button