
क्षणिक विवाद को लेकर हत्या की घटना को अंजाम देने वाले 04 आरोपी एवं विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक सहित कुल 05 गिरफ्तार
- घटना के चंद घंटो के भीतर आरोपियों/अपचारी को किया गया गिरफ्तार
- थाना तिल्दा नेवरा एवं एसीसीयू की संयुक्त कार्यवाही
तिल्दा नेवरा : प्रार्थी चेतन यादव निवासी भुरसुदा ने थाना तिल्दा नेवरा में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि उसका ममेरा भाई अजय यादव उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम भुरसुदा रणबौर मैदान में बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम मडई मेला देखने गया था, कि किसी अज्ञात आरोपी ने धारदार हथियार से अजय यादव पर प्राणघातक वार कर दिया जिसे उपचार हेतु अस्पताल ले जाने पर डॉ0 द्वारा चेक करने पर मृत घोषित कर दिया गया, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना तिल्दा नेवरा में अपराध क्रमांक 29/2026 धारा 103(1), 191(2), 191(3), 190 बी.एन.एस. एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
हत्या की घटना को पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) महोदया श्वेता सिन्हा द्वारा गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत शुक्ला एवं नगर पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र चतुर्वेदी (विधानसभा ) के मार्गदर्शन/दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी तिल्दा नेवरा एवं एसीसीयू की टीम को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना तिल्दा नेवरा एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। प्रकरण में मुखबीर लगाने के साथ ही अन्य माध्यमों से अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे।
इसी दौरान अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी में लगी टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई कि घटना घटित कर उपरोक्त आरोपी बिलासपुर कि ओर भाग रहे जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त आरोपी डागेन्द्र यादव, नागेश यादव, धनेन्द्र निषाद, परमेश्वर निषाद एवं विधि के साथ संघर्षरत एक बालक सहित कुल 05 लोगों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में आरोपियों/अपचारी द्वारा क्षणिक विवाद को लेकर हत्या की उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया। आरोपियों/अपचारी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त 01 नग चाकू तथा 02 नग मोटर सायकल जप्त कर सभी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार
01. डागेन्द्र यादव पिता गोविंद यादव उम्र 19 साल निवासी ग्राम टंडवा थाना तिल्दा नेवरा रायपुर।
02. नागेश यादव पिता मुकेश यादव उम्र 19 साल निवासी ग्राम टंडवा थाना तिल्दा नेवरा रायपुर।
03. धनेन्द्र निषाद पिता संतोष निषाद उम्र 22 साल निवासी ग्राम टंडवा थाना तिल्दा नेवरा रायपुर।
04. परमेश्वर निषाद पिता राजेन्द्र निषाद उम्र 18 साल 07 माह निवासी ग्राम टंडवा थाना तिल्दा नेवरा रायपुर।
05. विधि से साथ संघर्षरत 01 बालक।



