आखिरकार आ ही गई शिक्षकों की वैकेंसी, इतने पदों पर होगी भर्ती, जानिए योग्यता, उम्र सीमा सहित अन्य पात्रताएं…

नई दिल्ली । केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने विशेष शिक्षकों की भर्ती का ऐलान किया है। इसके तहत देशभर के विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों में कुल 987 पदों पर विशेष शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। इनमें टीजीटी (विशेष शिक्षक) के 493 पद और पीआरटी (विशेष शिक्षक) के 494 पद शामिल हैं। केवीएस ने फिलहाल खाली पदों की शुरुआती जानकारी दी है। केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से बताया गया है कि इस भर्ती से संबंधित विस्तृत अधिसूचना और ऑनलाइन आवेदन की तिथियां जल्द ही केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जारी की जाएंगी। संभावना जताई जा रही है कि आवेदन प्रक्रिया फरवरी 2026 से शुरू हो सकती है।
योग्यता मानदंड
पीआरटी (विशेष शिक्षक): पीआरटी पद के लिए अभ्यर्थी का 12वीं परीक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके साथ ही स्पेशल एजुकेशन में दो वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए। इसके अलावा सीटीईटी पेपर-1 पास होना भी अनिवार्य शर्त है।
टीजीटी (विशेष शिक्षक): टीजीटी पद के लिए उम्मीदवार का स्नातक में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होना आवश्यक है। साथ ही स्पेशल एजुकेशन में बीएड या जनरल बीएड के साथ स्पेशल एजुकेशन में एक वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए। इसके लिए सीटीईटी पेपर-2 पास होना अनिवार्य है।
इस उम्र के लोग कर सकेंगे आवेदन
टीजीटी (विशेष शिक्षक) पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष निर्धारित की गई है, जबकि पीआरटी (विशेष शिक्षक) पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष होगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।
उम्मीदवारों का ऐसे होगा चयन
केवीएस टीजीटी और पीआरटी भर्ती की चयन प्रक्रिया दो चरणों में पूरी की जाएगी। पहले चरण में ऑनलाइन लिखित परीक्षा (सीबीटी मोड) आयोजित की जाएगी, जो कुल 180 अंकों की होगी। परीक्षा में हिंदी, अंग्रेजी, रीजनिंग और संबंधित विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को दूसरे चरण में 60 अंकों के इंटरव्यू और क्लासरूम डेमो के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम मेरिट सूची में लिखित परीक्षा को 70 प्रतिशत और इंटरव्यू/डेमो को 30 प्रतिशत वेटेज दिया जाएगा।




