छत्तीसगढ़बिलासपुर

जिंदा जीजा को मृत बताकर बच्चों की करोड़ों की जमीन हड़पी, मुख्य आरोपी गिरफ्तार…

बिलासपुर । जिले में धोखाधड़ी और दस्तावेजी फर्जीवाड़े का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक युवक ने अपने जीवित जीजा को मृत घोषित कर फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाया और इसी आधार पर अपने ही नाबालिग भांजे-भांजियों की करोड़ों रुपये की पुश्तैनी जमीन हड़प ली। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य सहयोगियों की तलाश जारी है। मामला रायगढ़ जिले के ग्राम हालाहुली का है।

पीड़ित मनीष शुक्ला को तब गहरा झटका लगा, जब उन्हें जानकारी मिली कि बिलासपुर जिले के सकरी क्षेत्र में स्थित बच्चों की पुश्तैनी जमीन, खसरा नंबर 258, रकबा 0.1500 हेक्टेयर, बिना उनकी जानकारी के बेच दी गई है। जांच में सामने आया कि इस पूरे फर्जीवाड़े के पीछे मनीष शुक्ला के साले अखिलेश पांडेय और उसके भाई शामिल थे। आरोपियों ने सरकारी दस्तावेजों और शपथ पत्रों में मनीष शुक्ला को मृत दर्शाया और स्वयं को नाबालिग बच्चों का संरक्षक बताकर जमीन का सौदा कर लिया। बच्चों के हिस्से की रकम भी आपस में बांट ली गई।

पीड़ित की रिपोर्ट पर सकरी थाना पुलिस ने धारा 420, 464, 467, 468, 471 और 34 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी अखिलेश पांडेय को जांजगीर-चांपा जिले के चांपा से गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपी अनुराग पांडेय, अभिषेक पांडेय सहित सहयोगियों की तलाश जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button