
महासमुंद : छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रही गांजा तस्करी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। प्रदेश में होने वाली गांजे की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस की टीम प्रदेश की सीमाओं समेत अंदरूनी इलाकों में भी जांच और कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में महासमुंद पुलिस ने भी गांजा तस्करो की धर पकड़ तेज कर दी है।
अब तक 10.50 करोड़ का गांजा जब्त
इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक ने प्रेसवार्ता लेकर बताया कि, 01 जनवरी से 30 जनवरी तक एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स नें जिले के विभिन्न थानाक्षेत्र से गांजा के 24 प्रकरण में 52 आरोपी को गिरफ्तार कर 10.50 करोड़ का गांजा जब्त किया है। इसके साथ ही 6 करोड़ की चल अचल संपत्ति एवं 5 करोड़ के वाहन ( ट्रक, कार, बाइक ) सीज किये है।
एक यूट्यूबर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
24 प्रकरणो मे एक प्रकरण में गांजा बेचने वाला, गांजा मंगाने वाला एवं गांजा परिवहन सरगना सभी की गिरफ्तारी हो चुकी है। जिसमें गांजा परिवहन सरगना आकाश जाधव एक यूट्यूबर है, जो सांप पकड़ने के साथ गांजा तस्करी का भी काम करता था। शेष गांजा के प्रकरणो में पुलिस जांच कर रही है ।
राजधानी में भी पुलिस कर रही कार्रवाई
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, बीते कुछ समय से छत्तीसगढ़ में अवैध गांजे की तस्करी बढ़ गई है। प्रदेश में गांजे की तस्करी तेजी से फल फूल रही है। ऐसे में पुलिस भी मुस्तैद हो गई है और तस्करों के साथ-साथ गांजे का व्यापार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। प्रदेश की राजधानी रायपुर में भी गांजा तस्करों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है। हाल ही में रायपुर के सबसे बड़े गांजा कारोबारियों में से एक रवि साहू को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वहीं रवि साहू को कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई है।



