आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री ने दी बड़ी सौगात, मानदेय में बढ़ोतरी का ऐलान, हर महीने खाते में आएगी 13000 रुपए सैलरी
मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों में आगामी दिनों में विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव के मद्देनजर दोनों राज्यों की सरकार दिल खोलकर प्रदेश की जनता को सौगात देने में लगी हुई है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बड़ी सौगात दी है। सीएम शिवराज ने ये घोषणा भोपाल में आयोजित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का सम्मेलन में की है।
दरअसल सीएम शिवराज आज आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान सीएम शिवराज ने मंच से ऐलान करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं का मानदेय 13 हजार रुपए किया जाएगा। वहीं, मिनी आंगनबाड़ी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 6500 रुपए प्रतिमाह के दर से भुगतान किया जाएगा।
वहीं, सीएम शिवराज ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का स्वास्थ्य बीमा कराने का ऐलान किया है। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि कार्यकर्ता और साहियका का 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा किया जाएगा। साथ ही रिटायरमेंट के बाद सवा लाख कार्यकर्त्ता और सहायिका को 1 लाख दिया जाएगा।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने बजट 2023-24 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बड़ी सौगात दी थी। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में बढ़ोतरी करते हुए 10000 रुपए प्रतिमाह भुगतान करने का ऐलान किया था। इस दौरान उन्होंने सहायिकाओं और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में भी बढ़ोतरी का ऐलान किया था।