आरंगछत्तीसगढ़रायपुर
Trending

नगर पंचायत समोदा में खुलेगा उप तहसील कार्यालय, इन क्षेत्रवासियों को मिलेगा लाभ 

आरंग। आरंग विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत समोदा में नवीन उप तहसील कार्यालय की स्वीकृति मिली है, जो नगर पंचायत समोदा के पुराना भवन में शीघ्र ही प्रारंभ करने की तैयारी की जा रही है। डा. शिवकुमार डहरिया द्वारा क्षेत्र में अनेक ऐतिहासिक कार्यों की श्रेणी में ग्रामीणों की बहुप्रतिक्षित मांग पर उप तहसील कार्यालय खोलने का आदेश प्राप्त हो गया है।ज्ञात हो कि भैंसा क्षेत्रवासियों को राजस्व मामला निपटाने में 50 किमी की दूरी से अधिक यात्रा कर आरंग मुख्यालय आना पड़ता था। इसी मांग को पूरा करने के लिए 7 फरवरी 2023 को माननीय मुख्यमंत्री जी का भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में उप तहसील कार्यालय खोले जाने की घोषण की गयी थी, नवीन उप तहसील के गठन में दो राजस्व मण्डल समोदा और भैंसा के अंतर्गत कुल 20 पटवारी हल्का एवं 51 गांव के ग्रामीणों को यह सुविधा प्राप्त होगी। राजस्व मण्डल-भैंसा के अंतर्गत आने वाले ग्राम-मजिठा, परसवानी, भटिया, लांजा, अछोली, करमा, खोरसी, सेजा, डूमहा, भण्डारपुरी, पिरदा, कोरासी, भैंसमुड़ी, कुलीपोटा, भैंसा, घोरभट्ठी, कोसरंगी, देवरतिल्दा, परसवानी, चोरभट्ठी, चकवे, परसदा, इसी तरह समोदा राजस्व मण्डल के अंतर्गत ग्राम-तुलसी, संकरी, अमसेना, कोड़ापार, धोबभट्ठी, परसवानी, चिखली, कुटेला, मोहमेला, कुरूद, परसदा, केसला, धौराभाठा, अमोदी, रसौटा, करमंदी, सेमरिया, समोदा, कागदेही, हरदीडीह, बनरसी, कुसमुंद, चपरीद, रानीसागर, बाना, परसकोल, गुमा, खपरी, घोंट इत्यादि ग्रामों को सुविधा प्राप्त होगी । उप तहसील खोलने पर क्षेत्र के समस्त जनप्रतिनिधि, दुर्गा राय, केसरी मोहन साहू, जिला पंचायत सदस्य, कोमलसिंह साहू अध्यक्ष, ब्लाक कांग्रेस कमेटी आरंग,जनपद सदस्य, धोनी डहरिया, प्रिति चंद्रशेखर साहू, संजय चेलक, यादराम साहू, जोन अध्यक्ष शिव साहू, भगवती धुरंधर, सरंपच भुवन सिंह वर्मा, श्रीमती कुमारी साहू, हीराबाई गेण्डरे, शिवकुमार गेण्डरे, डूगेश साहू, मिथलेश गायकवाड़, रामायण वर्मा, गणेश घृतलहरे, कामती ध्रुव, दामिनी तेज डहरिया, संतोषी लेखराम साहू, बबिता किशोर बंजारे, नारायण साहू, अमरनाथ वर्मा, सुनीता मेहर, रामेश्वरी साहू, ईश्वर साहू, अनिता बघेल, कोमल साहू, कृष्णा टण्डन, नेहा बघेल, संतराम बर्मन, गोलू दीवान, पुनीतराम साहू, दसरूराम बंजारे, ममता चंद्राकर, खेमीचंद साहू, जयकांत वर्मा, दूर्गा साहू, तेजराम साहू, सरस्वती गजेन्द्र, अमरबाई कुर्रे, संतोषी कोशले, प्रमीला निषाद, कुमार साहू, आजूराम वंशे, पुनीत राम साहू, वेदमति रात्रे, खेलू राम साहू, कुमारी ध्रुव, नंद कुमार साहू, सोसायटी अध्यक्ष-विरेन्द्र बघेल, दयाल दास माण्डले, चतुर सिन्हा सेमरिया, ईश्वर साहू अमोदी, केशव साहू, रामेश्वर धीवर, प्रमुख कार्यकर्ता पूनम साहू, गोपाल साहू, शिवदयाल साहू, तुलाराम निषाद, नारायण कुर्रे, रामकृत साहू, अवधराम साहू, एवं समस्त ग्रामवासियों कांग्रेस के सभी कार्यकारिणी, सभी प्रकोष्ठ एवं सभी विभाग के कार्यकार्ताओं द्वारा माननीय डा. डहरिया का आभार व्यक्त किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button