आरंगछत्तीसगढ़

मंत्री डॉ. डहरिया की अनुशंसा से 77 स्कूलों में 160 अतिरिक्त कक्ष एवं शौचालय के लिए 13.25 करोड़ की नई स्वीकृति

आरंग। स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा लम्बे समय से स्कूलों के जीर्ण शीर्ण एवं जर्जर होने की शिकायत की जा रही थी, किन्तु उनकी सुनवाई करने वाला कोई नहीं था। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के समक्ष जनदर्शन के माध्यम से स्कूलों के मरम्मत एवं अतिरिक्त कक्ष एवं शौचालय निमार्ण की मांग की गई थी। जिस पर मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया की अनुशंसा से छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना ’’स्कूल जतन योजना’’ अन्तर्गत आरंग विधानसभा क्षेत्र के 77 स्कूलों में अतिरिक्त एवं शौचालय निर्माण हेतु 13 करोड़ 25 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है।

जिसमें शास. हायर सेकेण्डरी स्कूल खौली में 08 अति.कक्ष निर्माण हेतु 64.50 लाख, हाई स्कूल चिखली में 03 अति. कक्ष निर्माण हेतु 24.20 लाख, प्रा.शा.चोरभट्ठी में दो अति.कक्ष निर्माण हेतु 16.10लाख, नवीन पूर्व मा.शा. कोटनी में 02 अति.कक्ष एवं 02 शौचालय जीर्णोद्धार हेतु 19.70 लाख, नवीन प्रा.शा.कोसरंगी में 02 अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु 16.10 लाख, प्रा.शा.नगपुरा में 02 अति.कक्ष निर्माण हेतु 16.10 लाख, शा.पूर्व मा.शा.भानसोज में 02 शौचालय जीर्णोद्धार हेतु 3.62 लाख, शा.प्रा.शा.भानसोज में 03 अति.कक्ष निर्माण हेतु 24.20 लाख, शा.हाई स्कूल बड़गांव में 02 अति.कक्ष निर्माण हेतु 16.10 लाख, शा.प्रा.शा.चटौद में 02 अति.कक्ष निर्माण हेतु 16.10 लाख, शा.पूर्व मा.शा. धौराभाठा में 04 अति.कक्ष निर्माण हेतु 32.20 लाख, शा.नवीन प्रा.शा. बरौदा में 02 अति.कक्ष निर्माण हेतु 16.10 लाख, शा.प्रा.शा. मजिठा में 03 अति.कक्ष निर्माण हेतु 24.20 लाख, शा.पूर्व मा.शा. देवदा में 02 अति.कक्ष निर्माण हेतु 16.10 लाख, शा.प्रा.शा. देवदा में 02 अतिरिक्त कक्ष निर्माण 16.10 लाख, शा.प्रा.शा. लांजा में 04 अति.कक्ष निर्माण हेतु 32.20 लाख, शा.पूर्व मा.शा. बेनीडीह में 02 अति.कक्ष निर्माण हेतु 16.10 लाख, शा.प्रा.शा. घुमराभाठा में 02 अति.कक्ष निर्माण हेतु 16.10 लाख, शा.पूर्व मा.शा. सेजा में 01 अति.कक्ष निर्माण हेतु 8.07 लाख, शा.प्रा. शा.सेजा में 04 अति.कक्ष निर्माण 32.20 लाख, शा.प्रा.शा.गुमा 02 अति.कक्ष निर्माण हेतु 16.10लाख, शा. नवीन प्रा.शा. कोरासी में 02 अति.कक्ष निर्माण 16.10 लाख, शा.पूर्व मा.शा.बिरबिरा में 02 अति.कक्ष निर्माण हेतु 16.10 लाख, शा.प्रा.शा.बाना में 02 अति.कक्ष निर्माण हेतु 16.10 लाख, शा.प्रा.शा. जरौद 02 अति.कक्ष निर्माण हेतु 16.10 लाख, शा.पूर्व मा.शा.गुल्लू में 01 अति.कक्ष निर्माण हेतु 8.07 लाख, प्रा.शा.गुल्लू में 01 अति.कक्ष निर्माण हेतु 8.07 लाख, शा.प्रा.शा. पटेलपारा गुल्लू में 02 अति.कक्ष निर्माण हेतु 16.10 लाख, शा.प्रा.शा. देवरी में 02 अति.कक्ष निर्माण हेतु 16.10 लाख, शा.पूर्व मा.शा.गुजरा में 02 अति.कक्ष निर्माण हेतु 16.10 लाख, शा.प्रा.शा. गुुजरा में 02 अति. कक्ष निर्माण हेतु 16.10 लाख, शा.प्रा.शा. परसवानी (पं) में 01 अति.कक्ष निर्माण हेतु 8.07 लाख, शा.पूर्व मा.शा. चकवे में 02 अति.कक्ष निर्माण हेतु 16.10 लाख, शा.प्रा. शा.चकवे 16.10 लाख, शास.प्रा.शा.चकवे में 02 अति. कक्ष निर्माण हेतु 16.10 लाख, शा.प्रा.शा. नरियरा में 02 शौचालय जीर्णोद्धार हेतु 3.62 लाख, शा.प्रा.शा. सोनपैरी में 01 अति.कक्ष निर्माण हेतु 8.07 लाख, शा.पूर्व मा.शा. बोड़रा में 02 अति.कक्ष निर्माण हेतु 16.10 लाख, चरौदा में 05 अति.कक्ष निर्माण एवं 02 शौचालय जीणोद्धार हेतु 43.90 लाख, शा.प्रा.शा.संडी में 01 अति.कक्ष निर्माण हेतु 8.07 लाख, शा.नवीन प्रा.शा.नहरपारा संडी में 01 अति.कक्ष निर्माण हेतु 8.07 लाख, शा.पूर्व मा.शा. खमतराई में 01 अति.कक्ष निर्माण हेतु 8.07 लाख, शा.हाई स्कूल खमतराई में 03 अति.कक्ष निर्माण हेतु 24.20 लाख, शा.प्रा.शा. बोरीद में 02 शौचालय जीर्णोद्धार हेतु 3.62 लाख, शा.पूर्व मा.शा. बैहार में 01 अति.कक्ष निर्माण हेतु 8.07 लाख, शा.उ.मा.वि. बनरसी में 03 अति.कक्ष निर्माण हेतु 24.20 लाख, शा.प्रा.शा. बैहार में 02 अति.कक्ष निर्माण हेतु 16.10 लाख, शा.नवीन प्रा.शा.बस्तीपारा संकरी(को) में 03अति. कक्ष निर्माण हेतु 24.20 लाख, शा.प्रा.शा. अकोलीखुर्द में 01अति.कक्ष निर्माण हेतु 8.07 लाख, शा.प्रा.शा. परसदा (च) में 01 अति.कक्ष निर्माण हेतु 8.07 लाख, हाई स्कूल सेमरिया(न) में 03 अति.कक्ष निर्माण हेतु 24.20 लाख, शा.प्रा.शा.सेमरिया(न) में 01 अति.कक्ष निर्माण 8.07 लाख, शा.पूर्व मा.शा. घोरभट्ठी में 03 अति.कक्ष निर्माण हेतु 24.20 लाख, शा.प्रा.शा. मालीडीह में 03 अति.कक्ष निर्माण हेतु 24.20 लाख, शा.प्रा.शा. डिघारी में 03 अति.कक्ष निर्माण हेतु 24.20 लाख, शा.पूर्व मा.शा.नारा में 02 शौचालय जीर्णोद्धार हेतु 3.62 लाख, शा.प्रा.शा. नारा में 02 अति.कक्ष निर्माण हेतु 16.10 लाख, शा.पूर्व मा.शा.खौली में 02 शौचालय जीर्णोद्धार हेतु 3.62 लाख, शा.प्रा.शा.खौली में 01अति.कक्ष निर्माण हेतु 8.07 लाख, शा.प्रा.शा. करहीडीह में 02अति.कक्ष निर्माण हेतु 16.10 लाख, शा.पूर्व मा.शा. कुहेरा में 01 अति.कक्ष निर्माण हेतु 8.07 लाख, शा.प्रा.शा.कुहेरा में 03 अति.कक्ष निर्माण हेतु 24.20 लाख, शा.प्रा.शा. देवरतिल्दा में 04 अति.कक्ष निर्माण हेतु 32.20 लाख, शा.पूर्व मा.शा. नकटा में 02 अति.कक्ष निर्माण हेतु 16.10 लाख, शा.प्रा.शा. नकटा में 02 अति.कक्ष निर्माण हेतु 16.10 लाख, शा.प्रा. शा. सिवनी में 02 अति.कक्ष निर्माण हेतु 16.10 लाख, शा.पूर्व मा.शा. बरछा में 01 शौचालय जीर्णोद्धार हेतु 1.81लाख, शा.प्रा.शा.बरछा में 02 अति.कक्ष निर्माण हेतु 16.10 लाख, शा.प्रा.शा.राटांकाट में 02अति.कक्ष निर्माण हेतु 16.10 लाख,शा.प्रा.शा.अकोलीकला(भाऊ) में 02 अति.कक्ष निर्माण हेतु 16.10 लाख, शा.प्रा.शा.भोथली में 03 अति.कक्ष निर्माण हेतु 24.20 लाख, शा.प्रा.शा. गोढ़ी में 01 अति.कक्ष निर्माण हेतु 8.07 लाख, शा.पूर्व मा.शा. बकतरा में 02 अति.कक्ष निर्माण हेतु 16.10 लाख, शा.प्रा. शा. नवागांव (झांझ) में 02 अति.कक्ष निर्माण हेतु 16.10 लाख, शा.नवीन प्रा.शा. भाठापारा भैंसा में 04 अति.कक्ष निर्माण 32.20 लाख, शा.प्रा.शा. कुरूद (बाराडेरा) में 02अति.कक्ष निर्माण हेतु 16.10 लाख, शा.प्रा.शा.कलई में 03 अति.कक्ष निर्माण हेतु 24.20 लाख, शा.प्रा.शा. जरौद(उमरिय) में 02 अति.कक्ष निर्माण हेतु 16.10 लाख रूपये की स्वीकृति मिली है। उपरोक्त निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिलने पर जनपद अध्यक्ष, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, सरपंच, पंच, शाला विकास समिति के सदस्य सहित ग्रामवासी एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त कर केबिनेट मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के प्रति आभार प्रकट किये हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button