भारतीय वायु सेना के विमान से रायपुर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, कार्यक्रम स्थल के लिए हुए रवाना

रायपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह समेत कई बड़े नेता रायपुर पहुंच गए हैं। कुछ देर में ही वे साइंस कॉलेज पहुंचेंगे। कुछ देर पहले पीएम का विमान लैंड हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रायपुर दौरे को लेकर तैयरियां पूरे जोरों पर है। सुरक्षा को लेकर सभी जवान तैनात हो गए हैं। साइंस कॉलेज मैदान आने वाले कई रास्तों को ब्लॉक कर दिया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह समेत कई बड़े नेता एयरपोर्ट पहुँच गए हैं। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी साथ में मौजूद हैं। पीएम मोदी विमान से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे हैं जिसके बाद वहा से हेलीकॉप्टर के माध्यम से कार्यक्रम स्थल आएँगे। अगर मौसम की वजह से हेलीकॉप्टर लैंड नहीं कर सकेंगे तो एयरपोर्ट से सड़क के माध्यम से ही कार्यक्रम स्थल आएँगे।
इसके बाद वे सभी साइंस कॉलेज के लिए निकल जाएंगे। साइंस कॉलेज में कई बड़े नेताओं का आना शुरु हो चुका है। वहीँ राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन, सीएम भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव समेत कई बड़े नेता भी मंच पर मौजूद रहेंगे।