RBI गवर्नर ने रेपो रेट में नहीं किया कोई बदलाव, जानें क्या सस्ते होंगे EMI या फिर …
नई दिल्ली। RBI ने आज गुरूवार को मॉनेटरी पॉलिसी मीटिंग की जिसमे उन्होंने लगातार तीसरी बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। इस फैसले के बाद रेपो रेट 6.50 प्रतिशत पर बनी रहेगी और EMI भी नहीं बढ़ेगी।
बता दें आखिरी बार, अगस्त में रेपो रेट में 0.50 प्रतिशत का इजाफा किया गया था जिससे यह 5.40 प्रतिशत पर पहुंच गई थी। आरबीआई गवर्नर ने कहा – भारत के मजबूत व्यापक आर्थिक बुनियादी सिद्धांतों के कारण मजबूत विकास हुआ है, भारत वैश्विक विकास में लगभग 15% योगदान दे रहा है। वर्ष 2023-24 के लिए वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत अनुमानित है, जिसमें Q1 8 प्रतिशत, Q2 6.5 प्रतिशत, Q3 6 प्रतिशत और Q4 5.7 प्रतिशत है।
खाद्य मुद्रास्फीति में बढ़ोतरी के कारण जुलाई से सितंबर में मुद्रास्फीति बढ़ने की संभावना है, वित्त वर्ष 2024 के लिए उपभोक्ता मुद्रास्फीति 5% से बढ़कर 5.4% हो गई है।