विधायक के आदमियों द्वारा मारपीट एवं गाली गलौज किए जाने से नाराज “आप” के पदाधिकारीयो ने कोतवाली थाने में सौंपा ज्ञापन
बलौदाबाजार।जिले में गुरुवार को आम आदमी पार्टी के द्वारा वर्तमान विधायक प्रमोद कुमार शर्मा के कार्यालय का घेराव करने की तैयारी थी जिसमें शासन प्रशासन को कुछ दिवस पहले ही आवेदन के माध्यम से अवगत करा दिए थे, आम आदमी पार्टी के द्वारा वर्तमान विधायक ने अपने क्षेत्र में क्या-क्या विकास किए हैं
उनका हिसाब मांगने आम आदमी पार्टी के द्वारा विधायक निवास घेराव हेतु प्रदर्शन कर रहे थे इस बीच यहां देखा गया कि विधायक प्रमोद शर्मा के कार्यालय के सामने सैकड़ो की तादाद में लोगों का जमावड़ा था जिसमें आम आदमी पार्टी के लोगों को जब प्रदर्शन कर रहे थे उसी समय आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता को विधायक प्रमोद शर्मा कार्यालय के सामने खड़े लोगों के द्वारा मारपीट गाली गलौज जैसा कृत्य किया गया, जिसे देखते हुए आम आदमी पार्टी के द्वारा आज थाना प्रभारी कोतवाली को अवगत कराया तथा इस संबंध में कोतवाली थाना में ज्ञापन सौंपते हुए आम आदमी पार्टी के लोगों के द्वारा जो लोग मारपीट किए हैं गाली गलौज किए हैं उनके ऊपर एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई।
आम आदमी पार्टी के लोगों ने यह भी बताया कि विधायक प्रमोद शर्मा कार्यालय घेराव करने के लिए हम लोग पहले से ही आवेदन दिए थे और इस संबंध में हम लोग विधायक जी जवाब दो पाँच साल का हिसाब दो इस तरह के नाराबाजी कर रहे थे फिर भी जबरन मारपीट किए और प्रमोद शर्मा विधायक के खिलाफ लगभग 20 से ऊपर थाना पर मामले दर्ज है मगर अभी तक प्रमोद शर्मा के खिलाफ पुलिस क्यों उसे किसी तरह का अपने एक्शन मोड में दिखाई नहीं दे रहे हैं तथा जो कार्यकर्ता विधायक कार्यालय में खड़े हुए थे उसे आम आदमी पार्टी के लोगों ने उन्हें गुंडा बताया तथा बाहरी लोग जो अवैध शराब का धंधा करते हैं या जो कोचिया है इस तरह का भी बात भी बताएं अब यह तो स्पष्ट अभी तक नहीं हो पाया कि किसने मारा क्या गाली गलौज हुआ क्या धमकी हुआ या फिर क्या बात हुआ यह तो पुलिस के जांच के उपरांत ही स्पष्ट हो पाएगी मगर अभी फिलहाल पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल जारी हो गई हैं
ज्ञापन सौंपने वालो में आम आदमी पार्टी के प्रदेश सनयुकुत सचिव संतोष यदु , जिलाध्यक्ष जगन्नाथ महिलांग , युवा जिलाध्यक्ष भुनेश्वर सिंह डहरिया , एससी जिलाध्यक्ष जसपाल रात्रे , विशाल महिलांगे , गीता यादव , धिरज यादव , संतोषी टंण्डन , महराजीन , एवं कार्यकर्ता मौजुद रहे।