रायपुर । पूर्व मुख्यमंत्री स्व.अजीत जोगी के एक वक्त तक काफी करीबी रहे जेसीसीजे नेता धर्मजीत सिंह बीजेपी में शामिल होगें। पूर्व गृहमंत्री रामविचार नेताम ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि रविवार को लोरमी से जेसीसीजे विधायक धर्मजीत सिंह बीजेपी में प्रवेश करेंगे। सुबह 11 बजें कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी मनसुख मंडाविया और छत्तीसगढ़ बीजेपी सह प्रभारी नितिन नबीन के समक्ष वे बीजेपी की सदस्तयता ग्रहण करेंगे।
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पार्टी छोड़ने और नयी पार्टी ज्वाइन करने का सिलसिला जारी हैं। चुनावी रण में एक दूसरे को मात देने के लिए राजनीतिक दल अपनी टीम मजबूत बनाने में जुट गये हैं। ऐसे में अब अजीत जोगी के खास रहे धर्मजीत सिंह बीजेपी में शामिल होने की तैयारी में हैं। आपको बता दे कि अजीत जोगी के निधन के बाद अमित जोगी और धर्मजीत सिंह के बीच मदभेद बढ़ने के साथ ही दूरियां भी लगातार बढ़ती गयी। करीब एक साल पहले ही धर्मजीत सिंह को जेसीसीजे सुप्रीमों रेणु जोगी और प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने पार्टी से बाहर निकाल दिया था।
इसके बाद से ही अटकले लगायी जा रही थी कि धर्मजीत सिंह कभी भी भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं। लेकिन काफी लंबे समय बाद चुनाव से ठीक पहले लोरमी से विधायक धर्मजीत सिंह ने बीजेपी में प्रवेश का मन बना लिया हैं। लिहाजा रविवार को बीजेपी की सदस्या ग्रहण करने के साथ ही सारी औपचारिकता पूरी कर ली जायेगी। इसके साथ ही ये भी उम्मींद जतायी जा रही हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी धर्मजीत सिंह पर भरोसा जताते हुए उन्हे लोरमी सीट से कांग्रेस के खिलाफ मैदान में उतार सकती हैं।