आरंग

आरंग में कांग्रेस ने किया किसानों का सेवा सम्मान 

आरंग। छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद यह ऐतिहासिक पल बन गया, भुइयां के भगवान छत्तीसगढ़ के किसान को, किसान सेवा सम्मान समारोह के माध्यम से जिला कोऑपरेटिव बैंक मुख्य शाखा आरंग मे मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत के अध्यक्ष खिलेश देवांगन उपस्थित रहे। किसानो को तिलक लगाकर, गमछा और माला पहनाकर स्वागतम अभिनन्दन किये, हिंदुस्तान के इतिहास मे किसानों के धान के आर्थिक मूल्य लागत से सबसे अधिक कीमत देने वाले छत्तीसगढ़ की सरकार है, किसानों को समृद्ध बनाने के लिए 20 क्विंटल धान खरीदी का छत्तीसगढ़ सरकार का ऐतिहासिक फैसला रहा है।

जनपद पंचायत के अध्यक्ष खिलेश देवांगन ने कहा कि किसानो का हर वर्ग के लिए योजना छत्तीसगढ़ सरकार बनाये है, छत्तीसगढ़ मे पहली बार किसानो आर्थिक स्थित को मजबूत करने भूपेश सरकार लगे हुवे, किसान की कर्ज माफ, बिजली बिल आफ, पानी भरना टेक्स माफ, 20 क्विंटल धान खरीदी, 25 सौ रूपये अधिक कीमत राशि देने वाले इन सब फैसला से किसान भाईयों को आर्थिक स्थिति मजबूती आयी है, आज छत्तीसगढ़ की मेहनतकश किसान आत्म सम्मान के साथ स्वावलंबी बनते जा रहे हैं। साथ अधिकतर सोसाइटियों में धान के अच्छे रखरखाव, धान के सड़ने से बच सके उसके लिए प्रदेश के मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया द्वारा लगातार चबूतरा का निर्माण कार्य का स्वीकृति किया जा रहा है, क्षेत्र के सोसाइटियों मे 25 लाख के लगता से एक बाद एक गोदाम का निर्माण कार्य प्रगति पर हैं,

इन गांव के किसानो को सम्मान किया गया जिसमे – कलाई, जरौद, खामतराई, गुल्लु, रसनी, गुमा बाना, समोदा, बनरसी, रानीसागर, अमेठी, परसकोल देवरी, चपरीद, अकोलीकला, फारफ़ौद, लखौलीं, भनसोज, भालेरा, निसदा, पंधी,छटेरा, मोखला, बैहर, बारछा, चरौदा, कृषक रहे।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से- चंद्रशेखर चंद्राकर अध्यक्ष नगर पालिका आरंग, कोमल सिंह साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आरंग, पवन ढीमर सभापति प्रतिनिधि जनता पंचायत आरंग, समिति अध्यक्ष में रहमतुल्ला खान, किशन डहरिया, अमित भोलू चंद्राकर, केशव राम साहू, कुंजीलाल साहू, ब्रांच मैनेजर- भोजकुमार कुर्रे, संदीप बंजारे, मनोज कुमार टंडन, शेषनारायण देवांगन, नरेंद्र चंद्राकर, रोशन साहू, छबि साहू, गोपाल साहू, डोमेश्वरी कोशले, रीना चंद्राकर, योगेश साहू, अनेक लोग उपस्थिति थी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button