चांपा नगर के देवांगन समाज के दो युवकों द्वारा चांपा से बागेश्वर धाम तक साईकिल यात्रा पर हुए रवाना

जांजगीर चांपा/ मनीराम आजाद।नगर के होनहार युवक मदन देवांगन व उमेश देवांगन द्वारा अपनी माता की पुण्यतिथि पर बुनकर समाज के भलाई एवं उत्थान के साथ चांपा के विकाश के लिए चांपा की कुलदेवी माता समलेश्वरी का आशीर्वाद प्राप्त कर साइकिल यात्रा के लिए रवाना हुए जिसमे नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष राजेश अग्रवाल द्वारा दोनो युवा साथियों के मंगलमय यात्रा के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कर दोनों साथियों को चांपा से रवाना किया इस अवसर पूर्व नपा अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने कहा की दोनों भाई चांपा के बुनकर समाज की खुशहाली और चांपा नगर के विकाश को लेकर इतनी कठिन यात्रा को कर रहे है भगवान हनुमान जी उनकी इस कठिन यात्रा को सफल करेंगे और उनकी हर मनोकामना को पूर्ण करेंगे इस अवसर पर पंडित भालचंद तिवारी, श्रीमती वीना तिवारी, पूर्व पार्षद नेतराम देवांगन, बुद्धिचंद देवांगन, वासुदेव देवांगन, नोहरलाल देवांगन, पवन देवांगन, राजू देवांगन, गजेंद्र देवांगन, गायत्री देवांगन, ऊषा, संतोषी, यशोदा, ईश्वरी, भावना, सौरभ, यश, मोशमी, प्राची देवांगन सहित परिवारजन एवं देवांगन समाज के माताएं बहनें सहित नगरवासी शुभकामनाएं देने के लिए उपस्थित थे ।