आरंगस्पोर्ट्स
Trending

24 सितंबर से आरंग प्रीमियर लीग सेकेण्ड सीजन की होगी शुरुआत

आरंग। नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया  के स्वर्गीय पिताश्री आशाराम डहरिया की स्मृति में आयोजित टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता आरंग प्रीमियर लीग के प्रथम सीजन में मिले भारी सफलताओं एवं प्रोत्साहन से उत्साहित क्षेत्र के युवाओं तथा क्रिकेट प्रेमियोें की मांग पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी आरंग , शिव डहरिया फैंस क्लब एवं राजश्री सद्भावना समिति के संयुक्त तत्वाधान में आरंग प्रीमियर लीग के सेकेण्ड सीजन का 24 सिंतबर से आगाज हो रहा है। जिसके लिये पुरे आरंग विधानसभा क्षेत्र को चार जोन क्रमशः विकास के रंग आरंग ग्रुप, सुघ्घर समोदा ग्रुप, कौशल्या धाम चंदखुरी ग्रुप तथा मयारू मंदिर हसौद ग्रुप में बांट कर क्रिकेट आनलाईन रजिस्ट्रशन किया जा रहा है। जिसकी अंतिम तिथि 22 सितंबर तक निर्धारित की गई है तथा रजिस्ट्रेशन उपरांत आयोजकों के द्वारा प्रत्येक टीम को क्रिकेट किट एवं टी शर्ट प्रदान किया जायेगा। पात्रता मैच की शुरूआत चारों जोन में 24 सितंबर से होगी, जो कि 02 अक्टूबर तक खेला जायेगा। पात्रता मैच के विजेता टीम को आरंग के रात्रि कालीन क्रिकेट मैंच में भाग लेने का अवसर मिलेगा जहां फाइनल मैच खेला जायेगा। क्रिकेट मैच में विजेता टीम के लिये इस बार प्रथम पुरस्कार 151000/रूपये, द्वितीय पुरस्कार 101000/ रूपये, तृतीय पुरस्कार 51000/ रूपये एवं चतुर्थ पुरस्कार 31000/ रूपये रखा गया है। इसके अलावा मैन ऑफ द मैच सीरीज के लिये 21000/ रूपये, ऑरेंज कैप बेस्ट बैट्समैन के लिये 11000/ रूपये, पर्पल कैप बेस्ट बॉलर के लिये 11000/ रूपये, बेस्ट फील्डर के लिये 5100/रूपये, बेस्ट विकेट कीपर के लिये 5100/ रूपये, शतक लगाने पर 5100/रूपये, सर्वश्रेष्ठ अम्‍पायर के लिये 5100/ रूपये, अर्धशतक लगाने पर 2100/ रूपये, सर्वाधिक कैच लेने पर 2100/ रूपये, हैट्रिक विकेट लेने पर 1100/रूपये, सर्वश्रेष्ठ अर्धशतक लगाने पर 1100/रूपये, सर्वश्रेष्ठ कैच लेने पर 1100/ रूपये, हैट्रिक छक्का लगाने पर 1001/ रूपये, तथा हैट्रिक चौका लगाने पर 501/रूपये का ईनाम रखा गया है। क्षेत्र में क्रिकेट मैच का इतना अधिक उत्साह है कि अभी से लगभग 105 टीमों के द्वारा ऑनलाईन रजिस्ट्रशन करा लिया गया है तथा रजिस्ट्रशन के अंतिम तिथि तक इतने ही टीमों का रजिस्ट्रशन होने का अनुमान है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button