आरंगछत्तीसगढ़

पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की अगुवाई में हुई आरंग विधानसभा क्षेत्र की चुनावी बैठक, सांसद सुनील सोनी, नवीन मार्कण्डेय और खुशवंत गुरु हुए शामिल….

आरंग। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की बिगुल बज चुका है। नवंबर और 17 नवंबर को प्रदेश में मतदान होने वाले है। आरंग विधानसभा होने वाले चुनाव के सिलसिले में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी आरंग की विधानसभा स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक का आयोजन आरंग चौबे फॉर्म हाउस में किया गया है। जिसमे पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद रविशंकर प्रसाद विशेष रूप से उपस्थित रहे। रायपुर सांसद सुनील सोनी, जिला प्रभारी अशोक पांडे, पूर्व विधायक नवीन मार्कण्डेय एवं पूर्व विधायक संजय ढीढी ने भी बैठक में भाग लिया।

इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओ से चर्चा की गई। साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री ने चुनाव को गंभीरता से लेते हुए ग्राउंड जीरो पर जाकर पार्टी की स्थित जाने की बात कही और हर परिस्थिति में भूपेश बघेल की सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया।

बैठक में सांसद सुनील सोनी ने भूपेश सरकार के सारे झूठे वायदे गिनाए और कहा कांग्रेस सरकार ने शराबबंदी, कर्जमाफ़ी और बिजली बिल हाफ करने का वादा किया लेकिन इनमें से किसी काम को नहीं किया। वही जिला अध्यक्ष अशोक पांडे ने कहा अबकी बार इस ठगेश सरकार को छत्तीसगढ़ की सत्ता से बाहर खदेड़ना होगा और कांग्रेस पार्टी द्वारा किए गए घोटालों को जनता को बताना होगा।

आरंग विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी खुवशंत गुरु ने कहा, जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से चारों ओर भ्रष्टाचार, घपलेबाजी, लूट खसोट हो रही है। विधायक शिव कुमार डहरिया धर्म नगरी आरंग को गांधी नगरी आरंग बनाने का प्रयास कर रहे है। केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही ढेर सारी योजना को भूपेश सरकार ने प्रदेश में लागू होने नहीं दिया। बैठक में खुशवंत गुरु के नेतृत्व में 130 लोगों ने भाजपा में प्रवेश किया और बघेल सरकार के प्रति विरोध जताया।

इस बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद रवि शंकर प्रसाद , सांसद सुनील सोनी, जिला अध्यक्ष अशोक पांडे, पूर्व विधायक नवीन मार्कंडेय, पूर्व विधायक संजय ढीढी, श्याम नारंग, के के भारद्वाज, राजेंद्र चंद्राकर, शोभाराम यादव,छोटेलाल सोनकर ,राजेंद्र वर्मा , आरंग विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशी गुरु खुशवंत साहेब, किरण ढीढी, ,अभिषेक तंबोली, कृष्णा वर्मा , नंद कुमार साहू , देवा साहू , चम्मन साहू , पीला राम निषाद , गजेंद्र वर्मा , नमीत यादव , विश्व दीपक बघेल ,कुलेश्वर बैस , महेश यदु , वेद प्रकाश देवांगन ,अनिल सोनवानी , डॉ गोविंद साहू , देवराज जांगड़े , जय प्रकाश देवांगन , भीम साहू , राजू देवांगन , सनत साहू , डॉ संदीप जैन , संतोष चंद्राकर , नेतराम चंद्राकर , दिनेश चंद्राकर , सत्यार्थ प्रकाश साहू , द्रोण चंद्राकार , रेवा साहू , अर्जुन सिन्हा , विष्णु यादव , सुशील जलक्षत्री , समेत आरंग विधानसभा में निवासरत समस्त मोर्चा प्रकोष्ठ, जिला व प्रदेश के पदाधिकारीगण, शक्ति केंद्र प्रभारी संयोजक, सह संयोजक समेत बीजेपी के ज्येष्ठ और श्रेष्ठ कार्यकता उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button