धमतरी
दो दिन में धमतरी अव्वलः 1 लाख 24 हज़ार किसानों ने कराया है पंजीयन, 88 हज़ार क्विंटल से अधिक धान की खरीदी
धमतरी। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के बीच 1 नवंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू हो चुकी है। दो दिनों की खरीदी में धमतरी जिला पूरे छत्तीसगढ़ में अव्वल रहा है। जिले के 100 खरीदी केंद्रों में कुल 88 हज़ार 261 क्विंटल धान खरीदी की गई है जो कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में सबसे ज्यादा है।
आपको बता दें कि धमतरी जिले में इस बार दो नए खरीदी केंद्र बनाए गए है और लगभग 1 लाख 24 हज़ार किसानों ने पंजीयन करवाया है। इसके अलावा धान की तस्करी की आशंका में ओडिशा राज्य की सीमा पर सीसीटीवी से भी निगरानी और जांच की जा रही है।