छत्तीसगढ़
पूर्व CM भूपेश बघेल को कांग्रेस ने दी बड़ी जिम्मेदारी, 5 सदस्यीय राष्ट्रीय कमेटी का गठन

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए नेशनल एलायंस कमेटी का गठन किया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस कमेटी में 5 सदस्यों को शामिल किया है। इस कमेटी में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।
इस कमेटी में अशोक गहलोत, भूपेश बघेल मुकुल वासनिक, सलमान खुर्शीद और मोहन प्रकाश का नाम शामिल है।
साथ ही बतातें चले कि मई 2024 या इससे पहले 18वीं लोकसभा के सदस्यों का चुनाव करने के लिए निर्धारित है। वर्तमान लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्त होने वाला है। पिछले आम चुनाव अप्रैल-मई 2019 मे हुए हैँ



