पूर्व CM भूपेश ने केंद्र पर साधा निशानाः बोले- कांग्रेस पार्टी का खाता फ़्रीज़ कर रहे हैं, राहुल बोले- डरो मत मोदी
रायपुर। लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए सभी पार्टियां जुट गई है। वहीं अब देश के नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए हमलावर दिखाई दे रहे है। एक ओर भाजपा नेता गठबंधन को लेकर तीखे बयान दे रहे है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के नेता केंद्र सरकार पर कई आरोप लगा रहे है।
इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार व बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि, छाती पीट-पीटकर “400 पार“ का नारा देने वाले असल में कितने डरे हुए हैं, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. एजेंसियों के माध्यम से डराने, धमकाने के बाद अब कांग्रेस पार्टी का खाता फ़्रीज़ कर रहे हैं. उन्हें शायद याद नहीं है कि रावण वध के लिए जाने हेतु सेतु बनाने में “गिलहरी“ की भूमिका भी होती है। आप “धन“ की ताकत से कुर्सी बचाना चाहते हैं, हम “जन“ की ताकत से देश बचाएंगे।
राहुल बोले- न कभी झुके हैं और न झुकेंगे
डरो मत मोदी जी, कांग्रेस धन की ताकत का नहीं, जन की ताकत का नाम है। हम तानाशाही के सामने न कभी झुके हैं, न झुकेंगे। भारत के लोकतंत्र की रक्षा के लिए हर कांग्रेस कार्यकर्ता जी जान से लड़ेगा।