पूर्व CM भूपेश को टिकट मिलने के बाद राजनांदगांव में आतिशबाजी
रायपुर। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रत्याशियों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में छत्तीसगढ़ के 11 सीटों में से 6 सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा हो चुकी है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी इस बार लोकसभा के चुनावी मैदान में उतारा गया है और उन्हें छत्तीसगढ़ की संस्कारधानी राजनांदगांव सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।
बता दें कि, जैसे ही कांग्रेस की लिस्ट जारी हुई और पूर्व सीएम भूपेश बघेल को राजनांदगांव सीट से प्रत्याशी बनाया गया वैसे ही राजनांदगांव क्षेत्र में पूर्व सीएम भूपेश के समर्थकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर देखने को मिली। क्षेत्र में आतिशबाजी होने लगी और लोग पटाखे फोड़ने लगे।
राजनांदगांव सीट से भाजपा ने वर्तमान सांसद संतोष पांडेय को फिर से मौका दिया है। वे जीते हुए प्रत्याशी है। लेकिन अब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के चुनावी मैदान में आ जाने से राजनांदगांव में चुनाव का माहौल बदल गया है। कयास लगने शुरू हो गए है कि, छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सबसे बड़े दिग्गज नेता भूपेश बघेल भाजपा के गढ़ को फतह कर नया इतिहास रच सकते है।
विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस का टारगेट लोकसभा में बेहतर प्रदर्शन का
बता दें कि, कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा था। अब कांग्रेस का टारगेट है कि वह लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करते हुए अधिक सीटों पर जीत हासिल करें। छत्तीसगढ़ में अबतक का इतिहास रहा है कि कांग्रेस 11 सीटों में महज एक या दो सीट पर ही जीत हासिल कर पाई है। वहीं भाजपा इस बार 11 की 11 सीटों पर जीत हासिल करने चुनावी मैदान में उतर चुकी है।