प्रेमी ने दोस्त के साथ मिलकर प्रेमिका के साथ किया दुष्कर्म, गला घोंटकर उतारा मौत के घाट…
रांची। रांची पुलिस ने खरसीदाग इलाके में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या के मामले का पर्दाफाश करते हुए अमरदीप और सोनू नायक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
युवती की पहचान होने के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी हुई।
एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि 22 अक्टूबर की रात युवती रिंग रोड स्थित महतो होटल में अपने दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी मना रही थी। बर्थडे पार्टी में युवती ने अपने प्रेमी अमरदीप को महतो होटल बुलाया। रात दस बजे तक पार्टी चली। इसके बाद युवती अपने दोस्त के घर जाने लगी।
युवती को झांसे में लेकर दोस्त के पास पहुंचा युवक
प्रेमी ने अपने साथ चलने के लिए कहा, लेकिन युवती ने मना कर दिया। युवती अपने दोस्त के घर चली गई। रात एक बजे प्रेमी ने युवती को फोन किया और उसे अपने साथ चलने के लिए कहा। युवती को झांसे में लेकर अमरदीप खरसीदाग इलाके में पहुंचा। वहां उसका एक दोस्त सोनू पहले से मौजूद था।
अमरदीप युवती को लेकर चापा टोली स्थित अनिल कुमार के प्लाट पर पहुंचा। वहां अमरदीप ने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाया। इसके बाद युवती ने कहा कि वह लगातार संबंध बना रहा है। अब जल्द से जल्द शादी करे।
दोस्त के साथ मिल पार की हैवानियत की हदें
अमरदीप के टालमटोल करने पर युवती ने पुलिस के पास जाने की बात कही। इस बात पर अमरदीप गुस्से में आ गया और उसने मौके पर एक अन्य साथी को बुला लिया। इसके बाद दोनों ने सामूहिक दुष्कर्म किया।
इधर, पुलिस के सामने अमरदीप और सोनू ने पर्दाफाश किया है कि सामूहिक दुष्कर्म के बाद वह पुलिस के पास जाने की धमकी देने लगी।
फंदे से लटकाया, पत्थर से सिर फोड़ा और…
उन्हें लगा कि पुलिस उन्हें जेल भेज देगी। इस डर से पहले साथी के सहयोग से गला दबाकर युवती को मारने का प्रयास किया, जब वे इसमें सफल नहीं रहे तो उसे फंदे से लटका दिया। फिर सिर पर पत्थर से वार कर उसे मार डाला और शव को कंबल में लपेट कर झाड़ी में फेंक दिया।
पुलिस ने पूरे मामले पर क्या कहा?
पुलिस का कहना है कि अप्रैल माह से युवती और अमरदीप के बीच प्रेम संबंध था। आरोपित कई बार युवती के साथ पहले भी शारीरिक संबंध बना चुका था। लेकिन, आरोपित शादी नहीं कर रहा था। युवती मूल रूप से गुमला जिले की रहने वाली थी। पुलिस इस घटना में शामिल एक अन्य आरोपित की तलाश में छापेमारी कर रही है।