रायपुर। राजधानी रायपुर के पंडरी क्षेत्र में स्थित नाकोड़ा ज्वेलर्स और शंकर फर्नीचर के शो रूम में बीती रात भीषण आग लग गई, जिससे दोनों प्रतिष्ठानों में लाखों का नुकसान हुआ है। घटना में गद्दे के एक शोरूम को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है, लेकिन व्यापारिक प्रतिष्ठानों को भारी नुकसान हुआ है।
घटना का विवरण
सूत्रों के अनुसार, यह हादसा देर रात करीब 12 बजे देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र में हुआ। अचानक लगी आग ने तेजी से फैलते हुए नाकोड़ा ज्वेलर्स और शंकर फर्नीचर के शो रूम को घेर लिया। चश्मदीदों के अनुसार, आग इतनी भयानक थी कि दूर-दूर तक धुएं और लपटों के गोले दिखाई देने लगे। दोनों शोरूम में कई कीमती आभूषण, फर्नीचर और अन्य सामान रखा हुआ था, जो जलकर राख हो गया।
दमकल की टीम को करना पड़ा संघर्ष
आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। दमकलकर्मियों ने तेजी से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन शोरूम के शटर बंद होने के कारण वे भीतर नहीं जा सके। उन्होंने बाहर से आग को बुझाने की कोशिश की, जिससे आग पर कुछ हद तक काबू पाया गया, परंतु शटर बंद होने के कारण अंदर की आग को पूरी तरह बुझाना मुश्किल हो गया।
लाखों के नुकसान का अनुमान
इस घटना में नाकोड़ा ज्वेलर्स और शंकर फर्नीचर को लाखों का नुकसान हुआ है। गद्दे के शोरूम को भी आग से भारी नुकसान पहुंचा है। फायर ब्रिगेड और पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार, नुकसान का आकलन किया जा रहा है।