रायपुर। मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के ग्रामों में इस बरस का दीपावली पर्व बीते वर्षों की तुलना में अमूमन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ । पूरे पर्व के दौरान ग्राम-ग्राम में पुलिसिया धमक के चलते जहां जुआरियों व शराबियों की दीपावली तो फीकी रही वहीं पुलिसिया कड़ाई के चलते इनके गतिविधियों का सामना न होने से आमजनों ने उल्लासपूर्ण तरीके से त्यौहार का आनंद लिया।
ज्ञातव्य हो कि त्यौहार पर शांति व्यवस्था कायम रखने कड़ाई बरतने के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देश व त्यौहार के ठीक पूर्व थाना क्षेत्र के ग्राम डिघारी में हुये हत्या की घटना तथा थाना क्षेत्र से लगे विधानसभा थाना क्षेत्र के ग्राम सकरी ( बाराडेरा ) में त्यौहार के दरम्यान हुये बलवा के परिप्रेक्ष्य में किसी संभावित अनहोनी को टालने थाना प्रभारी सचिन सिंह के अगुवाई में थाना अमला ने कमर कस ली थी । उपलब्ध पुलिस बल को कई टोलियों में बांट ग्राम में सघन गश्त करवाने के साथ-साथ सिंह स्वयं गश्त में निकल पड़े थे।
ग्रामों में लगातार पुलिसिया धमक के चलते जुआरियों व शराबियों तथा शराब कोचियों में दहशत फैला रहा और मिली जानकारी के अनुसार त्यौहार के दौरान करीबन 30 विध्नसंतोषी तत्वों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धारा के तहत कार्यवाही कर जेल दाखिल करा दिया गया । इस दहशत के चलते जहां क्षेत्र में अमूमन शांति बना रहा वहीं होने वाले छिटपुट घटनाओं को ग्रामीण ग्रामीण व्यवस्था के तहत सम्हालते रहे ।