Sharda Sinha Death News : दिल्ली में लोक गयिका शारदा सिन्हा का निधन, कई दिनों से चल रहा था इलाज…
नई दिल्ली। बिहार स्वर कोकिला शारदा सिन्हा का 72 साल की उम्र में मंगलवार रात दिल्ली एम्स में निधन हो गया. उनका कई दिनों से इलाज चल रहा था. उनकी सलामती के लिए पूरे देश में दुआओं का दौर भी जारी था लेकिन वह जिंदगी की जंग हार गईं।
उन्होंने रात 09:20 पर अंतिम सांस ली.
छठ गीत की पर्याय शारदा सिन्हा की को सोमवार रात वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था. उनका ऑक्सीजन लेवल गिर रहा था. लोक गायिक के बेटे अंशुमन सिन्हा ने अपने एक वीडियो संदेश में बताया था. उनका कहना था कि ‘मल्टीपल ऑर्गन डिस्फंक्शन की हालत के चलते मां बहुत बड़ी लड़ाई में जा चुकी है. अब काफी मुश्किल है. आप सब प्रार्थना कीजिए, कि वो लड़ कर बाहर आ सकें. छठी मां कृपा करें.’
मंगलवार को बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह लोकगायिका शारदा सिन्हा का हालचाल जानने एम्स पहुंचे थे.
शारदा सिन्हा को संगीत में योगदान के लिए 1991 में पद्मश्री और 2018 में पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया था. ‘विवाह गीत’ और ‘छठ गीत’ उनके चर्चित गानों में शुमार हैं.