Fraud Case : जमीन बेचने के नाम पर रिटायर्ड इंस्पेक्टर ने किसान के साथ मिलकर 55 लाख की धोखाधड़ी
भोपाल। जमीन बेचने के नाम पर रिटायर्ड इंस्पेक्टर हनुमंत सिंह राजपूत ने किसान अतुल व्यौहार के साथ मिलकर कारोबारी के 55 लाख रुपए हड़प लिए। उनके बीच बावड़िया कलां स्थित सेज अपोलो हॉस्पिटल के पास 27 हजार स्क्वायर फीट जमीन का अनुबंध हुआ था। बाद में कारोबारी को पता लगा कि उक्त जमीन पूर्व में किसी और को बेची जा चुकी है। जब कारोबारी को जमीन और दी गई रकम वापस नहीं मिली तो उन्होंने शाहपुरा थाना पुलिस से शिकायत की। आवेदन की जांच के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अमानत में खयानत व धोखाधड़ी का कैस दर्ज किया हैं।
जानकारी के मुताबिक, पवन कुमार यादव (46) पिता कोमल यादव शिव जानकी वाटिका कोलार रोड में रहते हैं। वह आटो डील्स का कारोबार करते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि शिव शक्ति नगर निवासी हनुमंत सिंह राजपूत को वह पहले से जानते थे। वह पुलिस विभाग से रिटायर्ड इंस्पेक्टर हैं। हनुमंत ने उनको बताया कि बावडिया कलांस्थित सेज अपोलो हॉस्पिटल के पास एक एकड़ जमीन है। जो कि हरीश पटेल, अतुल व्यौहार की है। जमीन की पावर आफ अटार्नी उनके पास है। पवन ने उक्त जमीन में से 27 हजार स्क्वायर फीट जमीन का सौदा हनुमंत सिंह और अतुल व्यौहार से किया।
सौदा 4 करोड़ रुपए में तय हुआ। आरोपी हनुमंत सिंह और अतुल का आईसीआईसीआई बैंक में संयुक्त बैंक खाता था। सितंबर 2023 में पवन ने अनुबंध कर 5 लाख रुपए नकद, 40 लाख रुपए उनके खाते में तथा 10 लाख रुपए बाद में दिए। इस तरह पवन ने आरोपियों को 55 लाख रुपए जमीन के नाम पर दिए। बाद में पवन को पता लगा कि यह जमीन पूर्व में ही किसी और को बेची जा चुकी है।
इस बात की जानकारी लगने के बाद पवन ने आरोपियों से अपनी रकम वापस मांगी, लेकिन वे टालमटोल करते रहे। जब पवन को जमीन और उनकी रकम वापस नहीं मिली तो उन्होंने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी हनुमंत सिंह राजपूत और अतुल व्यौहार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।