गरियाबंद। गरियाबंद में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं आरंग क्षेत्र के विधायक गुरु खुशवंत साहेब मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजिम क्षेत्र के विधायक रोहित साहू ने की। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत 19 करोड़ 86 लाख रूपये से अधिक के 6 निर्माण कार्यो का शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम में विभागों द्वारा विभागीय स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में अतिथियों सहित कलेक्टर, एसपी एवं जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंच से हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत सामग्री वितरण कर लाभान्वित किया। इस दौरान अतिथियों ने विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन कर स्टॉलों में भी हितग्राहियों को लाभान्वित किया। कार्यक्रम में जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 का भी शुभारंभ किया गया। साथ ही हितग्राहियों को आवास स्वीकृति प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया।
इस अवसर पर कलेक्टर दीपक अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा, सीईओ श्रीमती रीता यादव, सहायक आयुक्त नवीन भगत, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन, जनपद अध्यक्ष गरियाबंद लालीमा ठाकुर, जनपद अध्यक्ष मैनपुर नुरमति मांझी, नगर पालिका उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सोनटेके, जिला पंचायत सदस्य मधुबाला रात्रे, फिरतुराम कंवर, वरिष्ठ नागरिक राजेश साहू, अनिल चन्द्राकर सहित भारी संख्या में नागरिकगण मौजूद रहे।