चंदखुरी। नरदहा उपज मंडी सोसाइटी में शासन के आदेश अनुसार 14 नवंबर से धान खरीदी पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया । दीपावली पर्व की खुशियों के बाद किसान खेत खलियान से लौटकर फसल कटाई मिजाई कर अब समर्थन मूल्य पर अपनी मेहनत की फसल बेचने जुट गए है। 14नवंबर से 31जनवरी तक धान खरीदी की जायेगी । किसानों में 3100 रुपये समर्थन मूल्य से खरीदी को लेकर उत्सुकता देखी जा रही है। वही केंद्रों में किसानों के सुविधा के लिए बिजली पानी छाया समुचित व्यवस्था किया गया है। पहले दिन की पहली फसल लाने वाले किसान प्रफुल टांक को गमछा हार का स्वागत अभिनंदन कर मु मीठा कराया गया।
कार्यक्रम में गांव के प्रथम नागरिक नरेंद्र वर्मा सरपंच गौठान समिति अध्यक्ष चंदू लाल वर्मा पूर्व उपज मंडी अध्यक्ष चेतन लाल वर्मा ग्राम सेवक आर के वर्मा उपसरपंच अनिल टंडन मंडी सदस्य ढेलू चेलक अनिल चेलक राकेश वर्मा खिलावन टंडन संतराम यदु ग्राम सभा अध्यक्ष सुखी लहरे उपाध्यक्ष टेकचंद साहू, सचिव शिव दयाल वर्मा, लेखापाल नरेश वर्मा, प्रभारी समिति प्रबंधक हरीश नौरंगे, रामनारायण बंजारे अर्जुन बंजारे, ठेकादार मेघनाथ विश्वकर्मा सहित किसान आदि उपस्थित रहे ।