पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धान खरीदी, भर्ती घोटाला मामलों को लेकर साय सरकार पर साधा निशाना
राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बघेरा में आज छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए और विभिन्न विकास कार्य का लोकार्पण और भूमि पूजन किया। इस दौरान उन्होंने गुरु घासीदास जयंती पखवाड़ा को लेकर समाज के लोगों को अपनी शुभकामनाएं दी।
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धान खरीदी, भर्ती घोटाला सहित अन्य मामलों को लेकर प्रदेश की विष्णु देव साय सरकार को घेरते हुए सरकार पर कई आरोप लगाए। भूपेश बघेल ने कहा कि, पंचायत चुनाव को लेकर लोग सशांकित है, समय बीत गया है लेकिन अभी तक चुनाव के तारीखों की घोषणा नहीं हुई है। वहीं उन्होंने भर्ती घोटाले को लेकर कहा कि इस मामले में एक सिपाही ने आत्महत्या की और जो हाथ पर उसने लिखा है बेहद चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि मृतक के परिजन और हमने भी इस मामले में सीबीआई जांच करने की मांग की है।
भूपेश बघेल ने कहा है कि प्रदेश में हो रही है सभी भर्ती में गड़बड़ियां है। जितनी भी भर्ती हो रही है सब जांच के दायरे में है। राजनांदगांव आरक्षक भर्ती में जिस प्रकार नंबर देने में गड़बड़ी और नंबर बढ़ाने को लेकर घोटाला हुआ है इसमें कई दोषी है। जहां-जहां भी भर्ती हो रही सभी की जांच होनी चाहिए। मंच से संबोधित करते हुए भूपेश बघेल ने धान खरीदी के मामले को लेकर भी प्रदेश की सरकार को घेरा है। उन्होंने बारदाना सहित खरीदी में अव्यवस्था को लेकर सरकार पर निशाना साधा है।