रायपुर। रायपुर में अयोजित अस्मिता रग्बी लीग में आरंग रग्बी फुटबॉल क्लब के 25 खिलाड़ियों सीनियर वर्ग में दीपा अजगरा, गायत्री मिर्धा, तुलसी सोनवानी जूनियर वर्ग में शीतल अजगरा, बिंदु लोधी, शोभा लोधी सब जूनियर वर्ग में जया केवट, एतेश्वरी पाल, स्निधा निषाद, महेश्वरी यादव, स्वाति सोनवानी, ढालेश्वरी पाल, राधिका देवांगन, वर्षा कोसले, टिकेश्वरी साहू, धनेश्वरी साहू, ज्योति यादव, खिलेश्वरी साहू, अंजली विश्वकर्मा, गुंजन वर्मा, शीतल साहू, हेमलता धुरंधर, वीणा ध्रुव ने रायपुर जिले का नेतृत्व किया। अस्मिता रग्बी लीग में रायपुर जिले की सीनियर और जूनियर वर्ग के खिलाड़ियों ने तृतीय स्थान प्राप्त कर 20000-20000 रुपए की ईनाम राशि जीती। प्रतियोगिता के संचालन में आरंग रग्बी फुटबॉल क्लब के सोमनाथ लोधी, हिमांशु लोधी, जय प्रकाश लोधी, गुलशन धुरंधर, योगेश निर्मलकर ने ऑफिशियल के रूप में अहम योगदान दिया। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर आरंग युवा एवं खेल संगठन संरक्षक योगेन्द्र चन्द्राकार, अध्यक्ष अमन साहू, उपाध्यक्ष लोकेश साहू, सचिव मनीष सोनकर,वरिष्ठ सदस्य आशीष चन्द्राकार आरंग रग्बी फुटबॉल क्लब से वैभव निषाद राज,राहुल पटेल, पवन साहू, गगन धुरंधर ने बधाई और शुभकामनाएं दी।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.
Related Articles
Check Also
Close