खरोराछत्तीसगढ़

मोजो मशरूम के अपशिष्ट से फ़ैल रही है प्रदूषण ग्रामीण परेशान, पीने का पानी भी हुआ बेकार प्रशासन से लगा रहे गुहार

रवि कुमार तिवारी, 

खरोरा। मिली जानकारी अनुसार रायपुर बलौदा बजार मुख्य मार्ग मे बंगोली समीपस्थ ग्राम पिकरिडीह में स्थित मोजो मशरूम की कम्पनी संचालित है जहाँ मशरूम निर्माण होता है साथ ही उमा श्री राइस मिल संलग्न है जिसे मोनिका खेतान मारुती फेश नाम से जाना जाता है और यह कम्पनी विभिन्न आरोपों के कारण चर्चा में रहती है वर्तमान में इस कम्पनी से निकलने वाली जहरीली अपशिष्ट पदार्थ जिससे क्षेत्र वासी के साथ-साथ राहगीर भी परेशान रहते है क्योंकि इससे निरंतरअसहनीय दुर्गध आती रहती है जो आसपास के वातावरण को प्रदूषित कर रही है वही शासन के पर्यावरणीय नियम के विरुद्ध है इस समस्या की ओर अनेक बार शिकायत ग्रामीण एवं क्षेत्रीय प्रतिनिधि द्वारा हुई है और स्थानीय पत्रकार द्वारा खबर के माध्यम से  शासन प्रशासन इसे रोकने हेतु आग्रह किये जा चूका है और जांच भी हुआ है पर इस समस्या निदान हेतु अभी भी कार्यवाही शून्य है वर्तमान में इस कम्पनी द्वारा अपने इस काले करनामे को छुपाने हेतु अपने अपशिष्ट को निकाल कर इकट्ठा करके पास के ही मुरा पंचायत मे स्थित शासकीय भूमि खसरा क्रमांक 632,633/1,633/2,633/3 में डाला जा रहा है जिसका रकबा 1898 हे. है, जिससे गाँव की वायु प्रदूषण के साथ- साथ गाँव में जल प्रदूषण की समस्या बढ़ गयी है पानी का रंग पीला हो चूका है पीने के पानी दूषित हो गया है इस संबंध पूर्व में गाँव के सरपंच द्वारा भी शिकायत की गयी थी बिना पंचायत की सहमति के यह कार्य किये जा रहा है जिसे हमने खबर के माध्यम से प्रबलता से उठाया था पर कुछ ही समय पश्चात् अचानक ही कम्पनी को पंचायत का noc सहमति मिल गया जो विचारणीय है, अब ग्रामीणों में आक्रोश है उनके द्वारा तहसीलदार कार्यालय एवं कलेक्टर जन दर्शन में पुनः शिकायत की गयी है तथा शीघ्र इस समस्या पर संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही की मांग की गयी है जिससे ग्रामीणों के स्वास्थ्य की सुरक्षा हो सके क्योंकि कम्पनी द्वारा अपशिष्ट पदार्थ का पर्यावरणीय नियम से उचित प्रबंधन ना करते हुए अपनी मनमानी से गाँव और क्षेत्र के हजारों लोगो की स्वास्थ्य के साथ खिलवाड किये जा रहा है जो नियमविरुद्ध है क्षेत्रीय प्रतिनिधियों को भी इस ओर आवाज बुलंद करने की जरूरत है।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button