हेमन्त कुमार साहू,
दंतेवाड़ा। नक्सलियों ने बीजापुर जिले के कुटुरू- बेदरे मार्ग के अम्बेलि ग्राम के समीप किए गए आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए ड्राइवर समेत 9 जवानों को श्रद्धांजलि देने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय दंतेवाड़ा पहुंचे उन्होंने नम आंखों से वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते जवानों की अंतिम यात्रा से पहले शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को कंधा दिया.
शहीद जवानों को दंतेवाड़ा कारली में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
गृह मंत्री विजय शर्मा , वन मंत्री केदार कश्यप भी गार्ड ऑफ ऑनर दिया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शहीद परिवारों के साथ दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी,बस्तर आईजी पी सुन्दर राज डीआईजी कमलोचन कश्यप, पूर्व विधायक देवती कर्मा, कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी सहित पूरे पुलिस टीम ने अंतिम सलामी दिया ।
शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद मुख्यमंत्री साय ने उनके शोक संतप्त परिवार के सदस्यों को ढांढस बंधाया.
अबूझमाड़ में नक्सली ऑपरेशन से लौट रही जवानों से भरी गाड़ी को नक्सलियों ने बनाया था निशाना। इस नक्सली ऑपरेशन में 5 नक्सलियों को ढेर कर बीजापुर के कुटरू -बेदरे इलाके से वाहन पर सवार होकर डीआरजी के जवान दंतेवाड़ा लौट रहे थे तभी अम्बेलि ग्राम के पास नक्सलियों ने ब्लास्ट कर वाहन को उड़ा दिया था. ब्लास्ट बहुत शक्तिशाली था सड़क पर तालाब जैसा गड्डा हो गया था वही पेड़ पर कई मीटर ऊपर तक वाहन के पुरजे लटके मिले थे। मौके पर ही ड्राइवर समेत 9 जवान शहीद हो गए थे।
जिला बीजापुर में दिनांक 06.01.2025 को बेदरे कुटरू मार्ग में ग्राम अंबेली में IED ब्लास्ट में शहीद जवानों की सूची
1. डीआरजी HC 957 बुधराम कोरसा पिता पाण्डू कोरसा
ग्राम बड़े तुंगाली, पोस्ट थाना जांगला, जिला बीजापुर
2 . बस्तर फाईटर्स C/1329 सोमड़ू वेट्टी पिता सन्नू वेट्टी ग्राम परचेली बंडीपारा थाना कटेकल्याण तह0 कटेकल्याण जिला दंतेवाड़ा
3 . बस्तर फाईटर्स C/1332 सुदर्शन वेट्टी पिता आषा राम व़्अम ग्राम पो गुमलनार गिरसापारा थाना गीदम तह. गीदम जिला दंतेवाडा
4 .बस्तर फाईटर्स C/1389 सुबरनाथ यादव पिता श्रीधर यादव ग्राम पो0 छोटे तुमनार थाना गीदम तह0 गीदम जिला दंतेवाड़ा
5 .बस्तर फाईटर्स C/1229 हरीश कोर्राम पिता गोन्डू
पता गढ़मिरी पोस्ट नकुलनार थाना कुआकोण्डा,तह.कुआकोण्ड़ा जिला दन्तेवाड़ा
6. डीआरजी C/263 डूम्मा मरकाम पिता आयतु मरकाम ग्राम पंचायत मड़कामीरास पोस्ट गुमियापाल थाना किरन्दुल तहसील बड़े बचेली जिला दन्तेवाड़ा
7 . डीआरजी C/1098 पण्डरू राम पोयाय पिता स्व. जोगा पोयाम ग्राम कावड़गाॅंव रीमापारा पोस्ट कावड़गाॅव थाना कटेकल्याण तह. दन्तेवाड़ा जिला दन्तेवाड़ा
8 .डीआरजी C/1453 बामन सोढ़ी पिता स्व. हड़मा सोढ़ी ग्राम करकावाड़ा पोस्ट नेलसनार थाना बांगापाल तह0 भैरमगढ़ जिला बीजापुर
9. वाहन चालक (सिविल) तुलेश्वर राना ग्राम आरापुर जगदलपुर