आरंग। आरंग विधानसभा के ग्राम कुकरा में शुक्रवार का दिन ऐतिहासिक रहा, जब अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने बतौर मुख्य अतिथि विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम में ग्राम के समग्र विकास के लिए लाखों रुपये के भवन, परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया। यह कदम क्षेत्र की जनता के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
गुरु खुशवंत साहेब के आगमन को लेकर ग्रामवासियों में विशेष उत्साह और हर्षोल्लास का माहौल था। उनका स्वागत छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर, मांदर की थाप और पंथी,कर्मा सहित विभिन्न भजनो, गीत कार्यक्रमो के साथ किया गया। कार्यक्रम को और भी रंगीन बनाते हुए, छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कवि एवं गीतकार श्री मीर अली मीर(नंदा जाहि का रे) ने अपनी प्रस्तुतियों से मंच पर चार चांद लगाए।
अपने ओजस्वी संबोधन में गुरु खुशवंत साहेब ने कहा, “विकास की यह गति तब तक नहीं रुकेगी, जब तक आरंग विधानसभा का हर कोना प्रगति की रोशनी से जगमगाता न हो। मेरे लिए जनता का विश्वास सबसे बड़ी ताकत है, और मैं सदैव उनकी सेवा में समर्पित रहूंगा।”
कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम सरपंच टिकेश्वरी चंद्रशेखर ने की। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता के.के. भारद्वाज, पूर्व मण्डल अध्यक्ष कृष्णा वर्मा,देवनाथ साहू ,मण्डल अध्यक्ष गोपाल वर्मा,जनपद अध्यक्ष हेमलता डुमेंद्र साहू, जनपद सदस्य अनिल सोनवानी, कवि संजय शर्मा,गोविंद साहू और अशोक चंद्राकर, गणेश राम साहू, वेदप्रकाश, बूथ अध्यक्ष धनीराम साहू,दीनदयाल साहू समेत कई जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
गुरु खुशवंत साहेब के प्रयासों से आरंग विधानसभा विकास की मिसाल बन रही है। चाहे वह शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, भवन निर्माण या जल आपूर्ति का क्षेत्र हो-सभी मोर्चों पर साहेब के नेतृत्व ने जनता के बीच अटूट विश्वास कायम किया है। उनके द्वारा आरंग के गांव-गांव में विकास कार्यों की नींव रखी जा रही है, जो प्रदेश के समृद्ध भविष्य का आधार बनेगी।
ग्राम कुकरा में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम ने यह साबित कर दिया है कि आरंग विधानसभा न केवल विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है, बल्कि सांस्कृतिक और सामाजिक समृद्धि का आदर्श भी प्रस्तुत कर रहा है।