ग्राम करमा में उत्साह से मनाया गया श्री राम प्राण प्रतिष्ठा का वार्षिक उत्सव
भैंसा। आज ही के दिन, तिथि द्वादशी को हमारे देश भारत के करोड़ों सनातनियों के आराध्य का प्राण प्रतिष्ठा हृदय स्थल अयोध्या में हुआ था जिसका आज एक वर्ष पूर्ण होने पर अयोध्या सहित पुरे देश में वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ तथा विभिन्न कार्यक्रम संचालित किये गए अब यह दिन और तिथि सनातनियों के आस्था का प्रतीक बन चूका है और श्री राम नवमी की तरह ही मनाया जा रहा है क्योंकि यह स्वर्णिम पल हमारे हजारों हिन्दू /सनातनियों के बलिदान के बाद 500 वर्ष बाद आया है जिस पल को हर सनातनी अपने आराध्य के आगमन दिवस के रूप में मनाता है इसी कड़ी में आज ग्राम करमा में पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी विविध कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें प्रातः काल रामधूनी के साथ गाँव भ्रमण और भगवा ध्वज वितरण कलश यात्रा के साथ किये गया उसके बाद भक्त वत्सल भगवान् की मनमोहक स्वरूप स्थापना कर वेदी पाठ, पूजा हवन आरती हुई तत्पश्चात तुलसी मानस परिवार लच्छनपुर बलौदा बाजार की प्रस्तुति हुई इस मनमोहक प्रस्तुति ने ग्राम वाशियो का मन मोंह लिया और यह प्रस्तुति सादर आभार के पात्र रहे इसके पश्चात् प्रसाद वितरण कर किया गया और आरती पश्चात कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा हुई यह कार्यक्रम समस्त ग्रामवासी के सहयोग से सम्पन्न हुई और इसका आयोजन समस्त ग्रामवासी द्वारा किये गए ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मोटराम धुरंधर, गामू धुरंधर, रवि कुमार तिवारी, रामजी वर्मा, उत्तम धुरंधर, बिषनाथ वर्मा, मोतीलाल वर्मा, चिंताराम वर्मा, यशवंत नायक, मनोज वर्मा, बिरसिंग निषाद, रामधार वर्मा, ॐकार दास कोटवार, दुखित राम यादव, सुरेश निषाद, नंद वर्मा, निर्मल वर्मा, अमन वर्मा, विनय वर्मा किराया भंडार, छोटू डीजे, रोशन वर्मा, खेमुलाल यादव,जय महामाया सेवा समिति करमा, साथ ही ग्रामीण महिलाओं और बच्चों की भी विसोध भूमिका रही।