अगर सेहत के साथ चाहते हैं बालों की ग्रोथ तो इस्तेमाल करें अमरूद के पत्ते, मिलेंगे लंबे-घने और मजबूत बाल
नई दिल्ली। सेहत के लिए अमरूद काफी ज्यादा फायदेमंद होता है। ये फल विटामिनों का एक पावरहाउस है। इसे फल, सब्जी और चटनी की तरह खाया जाता है। इस फल के साथ इसकी पत्तियां भी काफी ज्यादा फायदेमंद होती हैं।
अमरूद की पत्तियों में औषधीय गुण होते हैं, जिनका इस्तेमाल कई बीमारियों को ठीक करने के लिए किया जाता है। इन पत्तियों का इस्तेमाल सदियों से पारंपरिक चिकित्सा में उनके उपचार गुणों के लिए किया जाता रहा है। अमरूद की पत्तियां विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती हैं। ये सेहत के अलावा बालों के झड़ने की समस्या को भी रोकने में मदद करती हैं और बालों की ग्रोथ में सुधार करता है। इसे आप कई तरह से यूज कर सकते हैं। यहां जानिए बालों के लिए अमरूद के पत्तों को किस तरह यूज कर सकते हैं।
बालों में कैसे यूज करें अमरूद के पत्ते
अमरूद की पत्तियों को बालों में लगाने के लिए आधा लीटर पानी को बर्तन में लें और फिर मुट्ठी भर अमरूद की पत्तियों को इसमें डालें। फिर 20 मिनट तक उबालें। अब इस पानी को छान लें और ठंडा होने दें। अब इस पानी को बालों और स्कैल्प पर सीरम की तरह इस्तेमाल करें। इसके अलावा आप अपने स्कैल्प को साफ करने के इसे आप अपने शैम्पू में भी मिला सकते हैं।
अगर आप बालों का झड़ना कम करना चाहते हैं या लंबे बाल चाहते हैं, तो नहाने से 2 घंटे पहले या रात भर के लिए इस पानी से अपने सिर पर मालिश करें।
इस तरह भी कर सकते हैं यूज
बालों पर अमरूद की पत्ती इस्तेमाल करने के लिए आप कुछ पत्तियों को सुखा लें और फिर इसका पाउडर बना लें। अब इस पाउडर से हेयर मास्क बना कर लगा सकते हैं।