![](http://awamdoot.com/wp-content/uploads/2025/02/download-41-1.jpeg)
बिलासपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देश पर पार्टी ने नगर निगम और नगर पंचायत चुनाव में अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ निर्दलीय रूप से चुनाव लड़ने वाले नेताओं के खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। कांग्रेस ने इन बागी प्रत्याशियों को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है। बिलासपुर जिले से कुल 62 नेताओं पर यह कार्रवाई की गई है, जिनमें कुछ पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष और पार्षद भी शामिल हैं।
बिलासपुर नगर निगम चुनाव में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले नेताओं में वार्ड 21 से सुशीला खजुरिया, रेखा काशी रात्रे, गिरिजा देवी सोनी, वार्ड 22 से अमर यादव, वार्ड 24 से अब्दुल शाहिद कुरैशी, वार्ड 25 से सरोजनी लहरे, वार्ड 26 से शमा सिद्दीकी जरसास, वार्ड 29 से एस.डी. कार्टर (रेड्डु) और एडवंड मसीह, वार्ड 32 से तैयब हुसैन, वार्ड 35 से निलेश गाढ़ेबार, वार्ड 60 से राकेश कुमार कैवर्त, वार्ड 61 से तृप्ति चंदा, वार्ड 70 से अजय कुमार यादव, वार्ड 4 से रामायण सूर्यवंशी, वार्ड 6 से संतोषी शिव यादव, वार्ड 13 से पूर्व पार्षद श्याम पटेल, वार्ड 8 से रंजना अंकित कोसले, वार्ड 50 से पंकज सिंह, वार्ड 58 से धर्मेंद्र तामेश्वर, ननकी राम पटेल और वार्ड 68 से योगिता आनंद श्रीवास को निष्कासित किया गया है।
इसके अलावा, नगर पंचायत रतनपुर में निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले रमेश सूर्या, दामोदर सिंह क्षत्रिय, मानसिंह जगत, आरती वैष्णव, जमुना माथुर, शैल जायसवाल, इशहाक बेग, रमेश मरावी, राहुल पोर्ते और पवन धीवर पर भी कार्रवाई की गई है। नगर पंचायत बोदरी में चुनाव में बागी होकर भाग लेने वाले नीलम विजय वर्मा, विजय वर्मा, भावना खत्री, आशीष खत्री, श्याम आर्य, राम आर्य, कमलेश नोनिया, डॉली दीपक जगवानी, हितेश आहूजा और सत्येंद्र कुमार साहू को भी कांग्रेस से बाहर कर दिया गया है। इसके साथ ही नगर पंचायत तखतपुर में संदीप खाण्डे, राधेध्याम सूर्यवंशी और दुर्गा खाण्डे, और नगर पंचायत बिल्हा में निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले शारदा यादव और राजेंद्र चेलक को भी पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।