कोरबा। कोरबा जिले के दर्री थाना क्षेत्र अंतर्गत हसदेव नदी में डूबे तीन छात्रों में से दो छात्रों का शव बरामद कर लिया गया है। रेस्क्यू के दौरान पहले सागर चौधरी का शव मिला, फिर दोपहर होते तक बजरंग प्रसाद का शव बरामद किया गया है। रेस्क्यू टीम ने बताया कि बजरंग का शव भी जलकुंभी के नीचे फंसा हुआ था, जिसे काफी मशक्कत के निकाला गया है। वहीं तीसरे छात्र आशुतोष सोनिकर की तलाश जारी है।
यह घटना तब हुई जब तीनों छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए थे, जिसके बाद उनके परिजनों ने पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस और रेस्क्यू टीमों ने लगातार खोजबीन की और हसदेव नदी के बिंझरा घाट के पास छात्रों की बाइक और कपड़े मिले थे, जिसके बाद यह आशंका जताई गई कि छात्र नदी में डूबे हैं।
लापता छात्रों की पहचान 18 वर्षीय आशुतोष सोनिकर (आईटीआई छात्र), 19 वर्षीय बजरंग प्रसाद (सीएसईबी कॉलोनी निवासी), और 26 वर्षीय सागर चौधरी (सीएसईबी कॉलोनी निवासी) के रूप में हुई है। फिलहाल, सागर चौधरी व बजरंग प्रसाद का शव बरामद किया हैं, जबकि आशुतोष की तलाश जारी है। पुलिस और रेस्क्यू टीम इस खोज में जुटी हुई है।