
दुर्ग। छत्तीसगढ़ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दुर्ग जिले का रहने वाला 17 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी लक्की साहू (उर्फ प्रेक्षा साहू) ने इंस्टाग्राम लाइव पर खुदकुशी कर ली। वह बिलासपुर के जंगल में पेड़ से लटक गया। इस पूरी घटना को 22 लोग लाइव देख रहे थे, लेकिन कोई उसे बचा नहीं सका। खुदकुशी से पहले लक्की ने लाइव वीडियो में कहा, “पापा, बिलासपुर के जंगल में आकर मुझे खोज लेना।”
गायब होने के तीन दिन बाद सामने आया वीडियो
सीएसपी छावनी हरीश पाटिल ने बताया कि लक्की के पिता राजेंद्र साहू ने 17 अप्रैल को कुम्हारी थाने में बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। परिजनों के अनुसार, 15 अप्रैल की सुबह लक्की कबड्डी खेलने के बहाने घर से निकला था, लेकिन लौटकर नहीं आया। 18 अप्रैल को उन्हें इंस्टाग्राम का वह वीडियो मिला, जिसमें लक्की फंदा लगाते दिख रहा है।
पोस्ट दोस्त के आईपी एड्रेस से किया गया
जांच में सामने आया कि लक्की ने जो वीडियो इंस्टाग्राम पर डाला, वह बिलासपुर के तोरवा इलाके में रहने वाले उसके एक दोस्त के आईपी एड्रेस से पोस्ट हुआ था। पुलिस अब उस दोस्त की तलाश कर रही है।
आत्महत्या की वजह अब तक अज्ञात
फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस इस मामले में सभी पहलुओं की जांच कर रही है। परिजनों और दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि लक्की के इस कदम के पीछे की वजह को समझा जा सके।
यह घटना न सिर्फ लक्की के परिवार बल्कि खेल जगत और समाज के लिए भी एक गहरी पीड़ा छोड़ गई है। इंस्टाग्राम लाइव पर हो रही इस तरह की घटनाएं एक बार फिर सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर सवाल खड़े करती हैं।