
आरंग। विकासखंड आरंग के ग्राम पंचायत कोरासी के सरपंच, उपसरपंच, पंचगण एवम् सभी सदस्यों की अथक प्रयासों से कोरासी में शमशान घाट भूमि खसरा 743,744 को आरक्षित किया गया और जेसीबी के माध्यम से समतलीकरण करवाया गया ।
यहां के लोगों कहा कि यह कार्य गांव के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है क्योंकि इतने बड़ी आबादी वाली गांव में मृत व्यक्ति को दफनाने का भी जगह नहीं था।
उपसरपंच कृष्ण कुमार साहू ने बताया कि इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा जनसंख्या व ज्यादा आबादी वाले ग्राम कोरासी में किसी की मृत्यु होने पर दफन करने लिए करने के लिए जगह नहीं था। शासन, प्रशासन एवं ग्रामीणों के अथक प्रयास से शमशान घाट के लिए भूमि आरक्षित करके समतलीकरण करवाया गया।
जिसमें राजस्व अधिकारी लोकनाथ वर्मा,पटवारी अभिलाष वर्मा, कोटवार चैन दास, सरपंच राकेश पटेल, उपसरपंच कृष्ण कुमार साहू, तहसील साहू संघ अध्यक्ष सोहन लाल साहू, ग्राम सभा अध्यक्ष प्रहलाद साहू, उपाध्यक्ष मिथलेश यादव, तिलकराम साहू,तोरण लाल, पंचगण नाथूराम साहू, गुमान, बिहर यादव धीवर, विजय धीवर, हिमांशु साहू, प्रदीप देवांगन, दुकल्हा देवांगन, राकेश वर्मा, तुकाराम साहू, बल्ला साहू, बरन वर्मा, संतोष साहू, कमलेश साहू, राकेश पाटले, सूर्यकांत पटेल, दिनेश साहू, थमलेश साहू, तुलसी यादव एवं समस्त रोजगार गारंटी महिला मेटगण उपस्थित थे। जिसके समक्ष जमीन का निरीक्षण करके जमीन को समतलीकरण करके ग्राम पंचायत कोरासी में आरक्षित किया गया।