Petrol Diesel Price : पेट्रोल डीजल के दामों पर बड़ी खबर : 95 रुपए से कम हुआ पेट्रोल का दाम, जानिए क्या है आपके शहर में दाम

नई दिल्ली। भारत में पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार चढ़ाव के अनुसार रोजाना नया रेट जारी किया जाता है। महंगाई के इस दौर में तेजी से बढ़ते ईंधन के दाम को लेकर आम जनता बेहद परेशान है। ऐसे में गुरुवार, 15 मई के दिन पेट्रोल और डीजल की नए दाम जारी किए गए हैं।
आज जारी नए दाम के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि कुछ शहरों में ईंधन में दाम में उतार चढ़ाव देखने को मिला है। ऐसे में आपको अपनी गाड़ी का टैंक फुल करवाने से पहले ईंधन का रेट चेक कर लेना चाहिए। आइए जानते हैं कि आपके शहर में पेट्रोल और डीजल का दाम क्या है।
महानगरों में पेट्रोल-डीजल का दाम–
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर है।
जबकि मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 रुपये और डीजल 89.97 रुपये प्रति लीटर है।
वहीं, कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये और डीजल 90.76 रुपये प्रति लीटर है।
इसके अलावा, चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.85 रुपये और डीजल 92.44 रुपये प्रति लीटर है।
भारत के प्रमुख शहरों में तेल की कीमतें–
नोएडा में पेट्रोल 94.87 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.01 रुपये प्रति लीटर है।
गाजियाबाद में पेट्रोल 94.70 रुपये और डीजल 87.81 रुपये प्रति लीटर है।
बेंगलुरु में पेट्रोल 102.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.02 रुपये प्रति लीटर है।
चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.40 रुपये प्रति लीटर है।
जयपुर में पेट्रोल 104.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.21 रुपये प्रति लीटर है।
पटना में पेट्रोल 105.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.04 रुपये प्रति लीटर है।
गुरुग्राम में पेट्रोल 95.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.05 रुपये प्रति लीटर है।
लखनऊ में पेट्रोल 94.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.76 रुपये प्रति लीटर है।
हैदराबाद में पेट्रोल 107.46 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.70 रुपये प्रति लीटर है।