
आरंग। गुरुवार को ग्राम पंचायत सेजा में संगवारी ग्रुप सेजा एवं भाजयुमो मंडल अध्यक्ष गोविंद वर्मा द्वारा रक्त दान शिविर का कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें गांव के लोगों को “रक्त दान महादान” के लिये जागरूक करने और आने वाली पीढ़ियों को रक्त दान के लिए प्रेरित करने और आगे आने के लिए कहा, क्योंकि जो रक्त दान करते है उस रक्त का उपयोग करके कोई जरूरत मंद व्यक्ति की जान बचाती है और नया जीवन पता है इसलिए रक्त दान बहुत जरूरी है और इसमें हमें बढ़ चढ़कर आगे आना चाहिए और रक्त दान करना चाहिए।
इस रक्त दान शिविर को सफल बनाने के लिए जयदीप बल्ड बैंक मोवा रायपुर सहयोग किया इस कार्यक्रम में संगवारी ग्रुप सेजा एवम भाजयुमो मंडल अध्यक्ष गोविंद वर्मा, विधासभा मीडिया प्रभारी रवि साहू, संतोष वर्मा, ग्राम पंचायत सेजा सरपंच हेमलता ध्रुव, शिवा साहू,साधु (संतोष), सुखिराम, किशोर वर्मा,मनीष टेंट, पुरुसोत्तन ऑटो सेंटर, संतकुमार यादव, प्रदीप महेशवरी, युगल किशोर, छोटू सण्डी बंगला, राजाराम वर्मा, राजेंद्र डहरिया , मुकेश ध्रुव, पालचंद, ध्रुव एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।