आरंगछत्तीसगढ़

ग्राम पंचायत गोंईदा में निकाली गई तिरंगा यात्रा, भारत माता की जयकारों से गूंज उठा पूरा गांव

आरंग। आरंग विकास खंड के ग्राम पंचायत गोंईदा में सरपंच हेमा साहू के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई, इस दौरान डीजे के साथ ग्रामीण जन भारत माता की जयकारा लगाते हुए पूरे गलियों का भ्रमण किया।

इस मौके पर सरपंच हेमा साहू ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेवा ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत अदम्य साहस का परिचय दिया, भारत की सेनाएं देश की सीमाओं की रक्षा अत्यंत वीरता के साथ कर रही हैं। ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेनाओं ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों का बदला लेकर एक ओर जहां 100 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया, वहीं दूसरी ओर आतंकवादियों के पनाहगार पाकिस्तान को विश्व पटल पर बेनकाब किया। भारतीय सेना ने बता दिया हैं कि ऑपरेशन सिंदूर केवल पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने का ऑपरेशन नहीं था, बल्कि यह आतंकवाद के खिलाफ आगे भी जारी रहेगा और आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

उक्त तिरंगा यात्रा में उपसरपंच मकसूदन निषाद, सचिव गोवर्धन राम साहू, रोजगार सहायक कामतू साहू, आंगनबाड़ी मैडम, मितानिन, पंचगन, स्व सहायता समूह की दीदियां, मेट, ऑपरेटर एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button