छत्तीसगढ़बलोदा बाजार
प्रत्येक बुधवार और शनिवार को रोहासी में हो रही है आंखों की जांच

प्रत्येक बुधवार और शनिवार को रोहासी में हो रही है आंखों की जांच
पलारी। विकास खंड के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रोहासी में नेत्र जांच सुविधा प्रति बुधवार एवं शनिवार को आयुष्मान आरोग्य मंदिर रोहासी में किया जाता है जिसमें आसपास के ग्रामीणों इलाज के लिए आते है, डॉक्टर नेत्र सहायक अधिकारी जागेश्वरी चौहान ने बताया कि प्रति बुधवार और शनिवार आयुष्मान आरोग्य मंदिर रोहासी और प्रति सोमवार और गुरुवार आरोग्य मंदिर ओड़ान में नेत्र जांच सुविधा किया जाता है, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण इलाज के लिए आते हैं।
बुधवार को दोपहर 3 बजे आयुष्मान आरोग्य मंदिर नगर पंचायत रोहासी के डॉक्टर से मिली जानकारी के अनुसार नेत्र जांच के लिए 21 मरिज इलाज के लिए आए थे जिसमें से 2 मरीज में मोतियाबिंद पाया गया हैं।