
बिलासपुर। जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र अंतर्गत जयरामनगर में एक ज्वेलरी शॉप में बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। चोरों ने संजय ज्वेलर्स को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये की ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया। हैरानी की बात यह है कि चोर कार्टून के भेष में दुकान में घुसे और पूरी वारदात को अंजाम दे डाला।
चोरी की यह घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है,मिली जानकारी के अनुसार पांच चोरो ने मिलकर इस चोरी को अंजाम दे रहे हैं। जैसे ही घटना की जानकारी मिली, पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।