
CG ब्रेकिंग : SECL गेवरा में कोयला चोरी करते दो युवकों की मौत, एक गंभीर घायल, हादसे के बाद इलाके में हड़कंप….
कोरबा। जिले के गेवरा-दीपका खदान सीमा के पास एक दुखद घटना सामने आई है, जहाँ हर्दी बाजार और मुंडापारा बाजार के तीन युवक बीती रात या आज सुबह कोयला चोरी के इरादे से प्रतिबंधित खनन क्षेत्र में घुस गए।
स्थानीय पुलिस के अनुसार, ऐसे सीमावर्ती क्षेत्रों में अक्सर बचा हुआ कोयला रहता है, जहाँ कोयले की दीवारें लगभग 15 से 25 फीट ऊँची होती हैं।
संभावना है कि कोयला चोरी के प्रयास में कोयले की दीवार का एक हिस्सा ढह गया, जिससे यह मृत्युपर्यंत हादसा हुआ। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, 18 वर्षीय विशाल यादव और 24 वर्षीय धन सिंह कंवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 19 वर्षीय साहिल धनवार को गंभीर चोटें आईं हैं और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और जांच जारी है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक बिना अनुमति के खनन क्षेत्र में प्रवेश कर गए थे, उन्होंने सुरक्षा चौकियों को पार किया और कोई भी सुरक्षा उपकरण नहीं पहना था।
एसईसीएल प्रबंधन ने दोहराया है कि खनन क्षेत्रों में अवैध प्रवेश सख्त रूप से प्रतिबंधित है और आमजन से अपील की है कि वे ऐसे खतरनाक और अवैध कृत्यों से बचें। कंपनी ने लोगों से आग्रह किया है कि वे ऐसी जानलेवा जोखिम न उठाएं और लालच में न आएं।